24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : डीएवी स्पोर्ट्स एथलेटिक्स मीट 2024 का हुआ आयोजन, 10 विद्यालयों के 300 एथलीट दिखा रहे प्रतिभा

बोकारो सेक्टर-6 के डीएवी पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय एथलेटिक्स मीट 2024 का आयोजन हो रहा है. इसका तीसरा दिन आज संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने कहा कि खेल से मानसिक तनाव दूर होता है.

बोकारो : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह की मेजबानी में चल रहे चार दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स 2024 क्लस्टर लेवल के तीसरे दिन मंगलवार को एथलेटिक्स मीट हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड जोन जी एआरओ विपिन राय ने शुरुआत की. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विभिन्न कौशल, टीम वर्क व अनुशासन में रहकर मानवीय मूल्यों को विकसित करना है. यही हमारा मूल मंत्र होना चाहिए.

खेल से कम होता है मानसिक तनाव

विशिष्ट अतिथि डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार, मेजबान प्राचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता से शारीरिक फिटनेस प्राप्त होता है. साथ ही मानसिक तनाव को कम करने में सहायता मिलती है. संचालन भावना घाले, मनीषा सहाय, रूबी यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पर्यवेक्षक आकाश कुमार सिन्हा, पीके पाल, शारीरिक शिक्षक प्रशांत कुमार, बाल शेखर झा, गौतम कुमार सिंह, आभा सिंह, रूपा सिंह, ममता कुमारी के अलावे निर्णायक मंडली के सदस्य, कोच, शारीरिक शिक्षक सहित न्य मौजूद थे.

Also Read : Bokaro News: गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ओलंपियाड में जीते 120 पदक, प्राचार्य को एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड

इन्हें मिला प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान

प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों से 300 एथलीटों ने खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखाई. 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग अंडर 14 में लक्की प्रथम, प्रशांत द्वितीय, सुमित तृतीय, अंडर 17 में शुभम प्रथम, सागर द्वितीय, ऋतिक तृतीय, अंडर 19 में शिवम प्रथम, आकाश द्वितीय, अंश तृतीय, बालिका वर्ग में 800 मीटर रेस में अंडर 14 में खुशी प्रथम, वर्षा द्वितीय, सोनम तृतीय, अंडर 17 में वैष्णवी प्रथम, नेहा द्वितीय, वैष्णवी तृतीय, अंडर 19 में काजल प्रथम, अंशु द्वितीय, रोशनी तृतीय, 800 मीटर दौड़ अंडर 14 में जैनव प्रथम, निधि द्वितीय, लवलीन तृतीय, अंडर 17 में सपना प्रथम, अदिति द्वितीय, डॉली तृतीय, अंडर 19 में अदिति प्रथम, प्रिया द्वितीय, नजीरा तृतीय, बालक वर्ग में शॉटपूट अंडर 14 में हिमांशु प्रथम, हिमांशु द्वितीय, विराट तृतीय, अंडर 17 में महेंद्र प्रथम, रेहान द्वितीय, आदर्श तृतीय, अंडर 19 में पंकज प्रथम, यश द्वितीय, प्रज्जवल तृतीय, अंडर 14 बालिका वर्ग में निधि प्रथम, वर्षा द्वितीय, अवनीत तृतीय, अंडर 17 बालिका वर्ग में सलोनी प्रथम, महक द्वितीय, पलक तृतीय, अंडर 19 वर्ग में सलोनी प्रथम,अक्षरा द्वितीय, रिया तृतीय स्थान पर रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें