बोकारो : डीएवी छह के बच्चों ने जीते 137 पदक, क्लस्टर व स्टेट लेवल पर चयनित प्रतिभागी सम्मानित
डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-06 में बुधवार को क्लस्टर लेवल व स्टेट लेवल के चयनित प्रतिभागियों को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया. नेशनल स्पोर्ट्स में विभिन्न तरह के खेलकूद विभिन्न विद्यालयों में आयोजित हुए.
डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-06 में बुधवार को क्लस्टर लेवल व स्टेट लेवल के चयनित प्रतिभागियों को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया. नेशनल स्पोर्ट्स में विभिन्न तरह के खेलकूद विभिन्न विद्यालयों में आयोजित हुए. इसमें डीएवी सेक्टर-06 के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 137 मेडल व ट्रॉफी प्राप्त किये. पृशा साह ताइक्वांडो अंडर-14 बालिका वर्ग में रजत पदक व कराटे में अंडर-14 बालक वर्ग में आदर्श सिंह को रजत पदक मिला. तीरंदाजी में श्रेया बी प्रीतम को कांस्य पदक मिला. एथलेटिक्स में अंडर 17 बालिका वर्ग में वैष्णवी को 200 मीटर में स्वर्ण पदक व 100 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त हुआ है.
हैंडबॉल अंडर-14 बालिका वर्ग में जोनल लेवल पर तीसरा
क्लस्टर लेवल पर हैंडबॉल अंडर-17 बालिका वर्ग में श्रुति, रिया कुमार, वैष्णवी, अंशिका सिंह, पूजा कुमारी, शमन आफिया, ज्योतिका कुमारी, श्रुति कुमारी, सृष्टि यादव, प्रिया रानी, अंजली कुमारी व काजल कुमारी को सम्मानित किया गया, जिन्हें क्लस्टर लेवल पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. हैंडबॉल अंडर-14 बालिका वर्ग में जोनल लेवल पर विद्यालय की छात्राओं को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इनमें स्वर्णालता कुमारी, अनामिका सिंह, अनुप्रिया, रिद्धि राठौर, वैदेही भगवती, सिद्धि कुमारी, आकांक्षा सिंह, साक्षी कुमारी, सम्बुल फिरदौस, अनन्या शेखर, बिंदिया कुमारी व साक्षी तिवारी का सहयोग मिला.
हैंडबॉल बालक वर्ग में अंडर-19 में जोनल लेवल पर तृतीय
हैंडबॉल बालक वर्ग में अंडर-19 में जोनल लेवल पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. टीम में आदित्य राज, किसलय कुमार, साकेत कुमार, अभय कुमार सिंह, सनी राज सिंह, श्रेयांश पाराशर, ओम कुमार, रणवीर सिंह, इशांत कुमार चौधरी, अश्विन कुमार, अनुज्ञा अनुराज, अमित सिंह, अमन कुमार सिंह व बबलु हंसदा शामिल थे. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने सभी विजेताओं को बधाई दी. कहा : किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत, सच्ची लगन और अनुशासन बहुत जरूरी है. विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक प्रशांत कुमार ने इस सफलता के लिए प्राचार्य को धन्यवाद दिया. मंच संचालन सीसीए को-ऑर्डिनेटर आभा सिंह ने किया.
Also Read: बोकारो : चास आईटीआई में रोजगार मेला आज, दो दर्जन से अधिक कंपनियां होंगी शामिल