बोकारो : गोमिया विधायक के चचेरे भाई का शव पहुंचा, माहौल गमगीन
कसमार प्रखंड के पाड़ी निवासी गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के चचेरे भाई व वन सुरक्षा समिति के कसमार प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो के सगे भाई बैंककर्मी सुकदेव महतो का शव सोमवार को सीएमसी, वेल्लोर से गांव पहुंचा.
कसमार प्रखंड के पाड़ी निवासी गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के चचेरे भाई व वन सुरक्षा समिति के कसमार प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो के सगे भाई बैंककर्मी सुकदेव महतो का शव सोमवार को सीएमसी, वेल्लोर से गांव पहुंचा. इस दौरान परिजनों व ग्रामीणों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया. विधायक डॉ लंबोदर ने कहा कि वह भाई के असामयिक निधन से मर्माहत हैं. दोपहर को गांव के निकट गुवई नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके इकलौते पुत्र पिंटू कुमार ने मुखाग्नि दी. बताया गया कि सुकदेव महतो करीब पांच-छह वर्षों पहले लीवर कैंसर से पीड़ित हुए थे. इलाज के बाद वह ठीक हो गए व बैंक ऑफ इंडिया की खैराचातर शाखा में डेलीवेज पर कार्यरत थे. इसी बीच नवंबर के प्रथम सप्ताह में अचानक उनकी तबीयत पुनः बिगड़ गयी. उन्हें सीएमसी ले जाया गया.
वहां जांच के बाद रिपोर्ट मिलने में दो सप्ताह का समय बताया गया था. शनिवार को रात करीब 11. 30 बजे उन्हें एम्बुलेंस से घर लाया जा रहा था. इसी क्रम में रविवार को दोपहर करीब दो बजे विशाखापत्तनम के पास उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी और निधन हो गया. उनके एक पुत्र व दो पुत्री है. बड़ी पुत्री व पुत्र की शादी हो चुकी है. शव आने के बाद विधायक के अलावा उनकी पत्नी कौशल्या देवी, गंगाधर महतो, विष्णुचरण महतो, अधीरचंद्र चक्रवर्ती, सुनील कुमार महतो, कमलेश हजाम, घनश्याम महतो, हरिदेव महतो, लक्ष्मीकांत महतो, रूपेश महतो, संजय महतो, मनोज कुमार महतो, राजकिशोर जायसवाल, अजित महतो, कैलाश महतो, कपिलेश्वर महतो, त्रिलोचन महतो, सोनाराम मुंडा, अखिलेश्वर मुंडा, नरेश ठाकुर, बैंककर्मी मनोज करमाली समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे तथा अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रदांजलि दी.
Also Read: बोकारो : घरेलू विवाद में एक की मौत, प्राथमिकी दर्ज