बोकारो के संताल सरना धर्म महासम्मेलन में श्रद्धालुओं का आना जारी, पूजा-अर्चना को लेकर लगी कतार
बोकारो के ललपनियां में शुरू हुए लुगुबुरु महासम्मेलन में देश-दुनिया से श्रद्धालुओं का आना जारी है. सोमवार से ही लोगों का जुटना शुरू हो गया है. आज भी कई राज्यों से श्रद्धालुओं का जत्था पहुंच रहा है. पार्किंग के लिए बनाए गए सभी सात स्टैंड भर चुके हैं.
International Santal Sarna Dharma Mahasammelan : बोकारो के ललपनियां में शुरू हुए लुगुबुरु महासम्मेलन में देश-दुनिया से श्रद्धालुओं का आना जारी है. सोमवार से ही लोगों का जुटना शुरू हो गया है. आज भी कई राज्यों से श्रद्धालुओं का जत्था पहुंच रहा है. यहां आने वाले लोगों की गाड़ियां पार्क करने के लिए सात स्टैंड बनाए गए हैं. वहीं बाइक पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. ऐसे में सभी सातों बस स्टैंड और बाइक पार्किंग खचाखच भर चुका है. अब टीटीपीएस आवासीय परिसर और मुख्य सड़कों के किनारे पार्क पर वाहन लग रहे हैं. भीड़ होने के बाद भी जाम की स्थिति नहीं है.
मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री करेंगे शिरकत
अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन के दूसरे दिन भी लोगों का आना हो रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे. वहीं मंत्री चंपई सोरेन और मंत्री जगरनाथ महतो सहित कई अन्य के शामिल होने की बात कही जा रही है. आज सीता नाला झरना और लुगू बाबा छटका द्वार में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. वहीं दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है.
सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद
सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर दर्जनों चौक-चौराहों व बनाये गये पोस्ट में एक-एक मजिस्ट्रेट तीनों पालियों के लिए तैनात किये गये हैं. पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बल व समिति के वोलेंटियर्स भी मुस्तैद हैं. बीडीओ कपिल कुमार भ्रमण कर निगरानी रख रहे हैं. सीओ संदीप अनुराग टोपनो भी जुटे हुए हैं. कंट्रोल रूम से प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व अन्य निगरानी कर रहे हैं. ट्रैफिक हवलदार भी चौक-चौराहों पर तैनात किये गये हैं. ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. कई इंस्पेक्टरों की निगरानी में दर्जनों थाना के प्रभारी, पीएसआइ, एएसआइ, हवलदार विधि-व्यवस्था के मद्देनजर तैनात हैं.