बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग व डालमिया भारत फॉउंडेशन के सौजन्य से संचालित बोकारो दीक्षा से प्रशिक्षित बोकारो के परिक्षेत्रीय गावों से सहायक इलेक्ट्रीशियन स्ट्रीम में प्रशिक्षित नौ प्रशिक्षुओं को याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरू में 2,04000 रुपये के शुद्ध वार्षिक वेतन के साथ नियुक्त किया गया है. प्रशिक्षण अवधि की समाप्ति के बाद इन्हें प्रति वर्ष 2,64000 रुपये मिलेगा. चयन के बाद युवाओं व उनके परिवार में हर्ष का माहौल है. बोकारो दीक्षा का उद्देश्य बोकारो के परिक्षेत्रीय गांवों के युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें सम्मानजनक स्व-रोजगार व रोजगार के लिए तैयार करना है. बोकारो दीक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले पाठयक्रम में सहायक इलेक्ट्रीशियन, सोलर पैनल टेक्नीशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट व सिलाई मशीन ऑपरेटर शामिल है. महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिए सभी पाठयक्रम नि:शुल्क रखा गया है. इससे बोकारो के परिक्षेत्रीय गावों के युवा व महिलायें लाभान्वित हो रहे है. योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित छात्रों के रोजगार सृजन में स्नाइडर फाउंडेशन व नाबार्ड जैसी संस्थाओं का अहम सहयोग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है