आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को यूपीएससी की तैयारी करायेगा बोकारो जिला प्रशासन

दिल्ली का प्रतिष्ठित संस्थान करियर प्लस एससी-एसटी, ओबीसी व ईबीसी बच्चों को देगी मुफ्त कोचिंग, जिला प्रशासन की अभिनव पहल, 10 सितंबर तक इच्छुक विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:49 PM

बोकारो, अब बोकारो के बच्चों का आइएएस-आइपीएस, इंजीनियर व अन्य अधिकारी बनने के सपना में आर्थिक विवशता रोड़ा नहीं बनेगी. बोकारो जिला प्रशासन जिले के आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेवा देगा. इसके लिए दिल्ली का नामचीन कोचिंग संस्थान करियर प्लस एजुकेशनल सोसाइटी कोचिंग संस्थान का चयन किया गया है. कोचिंग में नामांकन के लिए 10 सितंबर तक इच्छुक छात्र-छात्रा आवेदन कर सकेंगे. उक्त कोचिंग से बिल्कुल मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं. बोकारो डीसी विजया जाधव ने शुक्रवार को बताया कि अध्ययन में पाया गया कि जिला से प्रशासनिक सेवा, बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, डिफेंस आदि अधिकारी वर्ग की परीक्षा में कम ही छात्रों का चयन हो पाता है. पिछले दिनों जिला प्रशासन ने इस संबंध में देशभर से अनुभवी कोचिंग संस्थाओं का प्रस्ताव आमंत्रित किया था. जिला प्रशासन डीएमएफटी के मद से यह सेवा उपलब्ध करायेगी.

चयनित छात्र को मिलेगा 1000 रु मासिक भत्ता

कोचिंग में बोकारो जिला के एससी-एसटी, ओबीसी व ईबीसी के विद्यार्थी इस योजना के तहत पात्र होंगे. चयनित विद्यार्थी को कोचिंग के दौरान 1000 रु मासिक भत्ता मिलेगा. इच्छुक अभ्यर्थी संलग्न आवेदन पत्र के साथ तीन फोटोग्राफ, जाति या योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या अन्य आइडी जिससे प्रमाणित हो सके कि अभ्यर्थी बोकारो जिला का स्थायी निवासी है. सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र कार्यालय (एफ 01- हर्षवर्द्धन प्लाजा, सिटी सेंटर सेक्टर 04) में जमा होगा. करियर प्लस संस्था के निदेशक अनुज अग्रवाल व नीरज कुशवाहा ने यह जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version