BOKARO NEWS : बोकारो जिला को 302 योजनाओं की मिली सौगात

BOKARO NEWS : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो व रामगढ़ जिले को लगभग 753.44 करोड़ रुपये की 733 योजनाओं का तोहफा दिया. रामगढ़ जिला के लिए 431 और बोकारो जिला के लिए 302 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:30 AM

ललपनिया/महुआटांड़. गोमिया प्रखंड के ललपनिया स्थित फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को बोकारो व रामगढ़ जिला स्तरीय आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो व रामगढ़ जिले को लगभग 753.44 करोड़ रुपये की 733 योजनाओं का तोहफा दिया. रामगढ़ जिला के लिए 431 और बोकारो जिला के लिए 302 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. कार्यक्रम में दोनों जिला के हजारों लाभुकों के बीच लगभग 342.90 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. इसमें आधुनिक एंबुलेंस, स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर आदि शामिल हैं.

साथ ही बोकारो व रामगढ़ जिले के सैकड़ों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. इसमें डीएमएफटी अंतर्गत पारा मेडिकल स्टाफ, मनरेगा अंतर्गत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक, अनुकंपा पर नियोजन, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि पदों के लिए युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों, सम्मानित अतिथि और विधायकों के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त युवाओं के साथ फोटो सेशन भी कराया. उन्होंने सभी को बधाई देते हुए राज्य के विकास और लोगों की सेवा में अपना शत प्रतिशत योगदान देने की बात कही.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित :

रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी, बोकारो जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, झामुमो बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, मंत्री पुत्र राजू महतो, रामगढ़ के झामुमो जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू, मंटू यादव, संतोष रजवार, आइजी कोयला प्रक्षेत्र डॉ एस माइकल राज, डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश, रामगढ़ एसपी अजय कुमार, बोकारो डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, बेरमो एसडीओ अशोक कुमार, रामगढ़ एनडीसी रवींद्र कुमार गुप्ता, बोकारो एनडीसी सह डीटीओ वंदना शेजवलकर, गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सीओ प्रदीप महतो सहित बोकारो व रामगढ़ के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version