बोकारो डीपीएस ने ऑनलाइन कक्षाओं पर फिलहाल लगायी रोक

बोकारो दिल्ली पब्लिक स्कूल ने फिलहाल ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी है. शुक्रवार को डीपीएस की ओर से इस संबंध में जारी नोटिस में तकनीकी कारण बताते हुए अगले आदेश तक कक्षाओं को स्थगित कर दिया है. बताते चलें कि स्कूल की ओर से 15 जून से ऑनलाइन क्लास चलाने के लिए समय सारणी अभिभावकों को भेजी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 6:12 AM

बोकारो : बोकारो दिल्ली पब्लिक स्कूल ने फिलहाल ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी है. शुक्रवार को डीपीएस की ओर से इस संबंध में जारी नोटिस में तकनीकी कारण बताते हुए अगले आदेश तक कक्षाओं को स्थगित कर दिया है. बताते चलें कि स्कूल की ओर से 15 जून से ऑनलाइन क्लास चलाने के लिए समय सारणी अभिभावकों को भेजी थी.

इसमें नर्सरी से कक्षा तीन तक के लिए 9.00 बजे सुबह से 12.20 तक समय निर्धारित किया था. इसके लिए अभिभावकों को जूम ऐप्प डाउनलोड करने व बच्चे के नाम से प्रोफाइल बनाने को कहा गया था. वहीं ऑनलाइन कक्षा के दौरान अभिभावक को बच्चे के साथ मौजूद रहने की बात कही थी.

कुछ पेरेंट्स ने छोटे बच्चों नर्सरी से कक्षा 5 तक की ऑनलाइन पढ़ाई को औचित्यहीन बताते हुए इन्हें खत्म करने की अपील की थी. कई सोशल मीडिया ग्रुप में इस संबंध में चर्चा चल रही थी. इस संबंध कई अभिभावकों का मानना है कि छह वर्ष तक का बच्चा जूम ऐप्प के माध्यम बिना अभिभावक के सहयोग के किस प्रकार ऑनलाइन कक्षा सकेगा.

सोशल मीडिया पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन सहित कई चिकित्सक आदि ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. शुक्रवार को लगभग तीन बजे डीपीएस ने नोटिस जारी कर फिलहाल ऑनलाइन कक्षा पर रोक लगा दी.

Next Article

Exit mobile version