26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरि बोल…के जयघोषों से गूंजा बोकारो, रथयात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

जगन्नाथ मंदिर से रथ पर सवार होकर निकले भगवान, पहुंचे मौसीबाड़ी श्रीराम मंदिर

वरीय संवाददाता, बोकारो.

‘हरि बोल… हरि बोल…जय जगन्नाथ…जय जगन्नाथ…’ के जयघोषों से बोकारो गूंज उठा. रथयात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. उमस भरी गरमी आस्था के आगे फीकी पड़ गयी. भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्टील सिटी बोकारो में रविवार को सेक्टर चार स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली. भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी सेक्टर वन स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे. रथयात्रा के दौरान हरि बोल…हरि बोल…का जयघोष गूंजता रहा. श्रद्धालुओं का सैलाब भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने को आतुर दिखा.

जगन्नाथ के नवयौवन दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु :

जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-चार में रथयात्रा से पूर्व भगवान जगन्नाथ सहित भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. उसके बाद भगवान जगन्नाथ के नवयौवन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी. बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना के बाद रथ पर छेरा-पहरा की परंपरा का निर्वहन किया. उसके बाद जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकली. यात्रा के दौरान कई श्रद्धालु सड़क किनारे खड़े थे. हर कोई भगवान जगन्नाथ के दर्शन व उनके रथ की रस्सी को खींचने को आतूर दिखा.

आगे-आगे भजन-कीर्तन गाते चल रही थी कीर्तन मंडली :

रथयात्रा के आगे-आगे कीर्तन मंडली भजन-कीर्तन गाते चल रही थी, जिस पर श्रद्धालु झूमते-नाचते-गाते चल रहे थे. यात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर आंबेडकर चौक, बोकारो जेनरल अस्पताल, गांधी चाैक, सिटी सेंटर, पत्थरकट्टा चौक हाेते हुए श्रीराम मंदिर पहुंची. रथयात्रा के रास्ते में महिला समिति बोकारो, रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन कपल्स, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ, श्रीराम मंडली अखाड़ा सेक्टर चार, पूर्व सैनिक आदि संस्थाओं की ओर से जगह-जगह स्टॉल लगाकर पानी, शरबत, चना, गुड़ आदि का वितरण किया जा रहा था. रथयात्रा का आयोजन उत्कल सेवा समिति बोकारो की ओर से किया गया. समिति के सचिव डॉ यू मोहंती ने रथयात्रा के सफल आयोजन के लिए बोकारोवासियों के प्रति आभार जताया.

महिला समिति बोकारो ने किया शरबत, चना, गुड़, बुंदिया का वितरण :

महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी ने पूजा के बाद सुरभि के सामने टेंट में उपस्थित समिति की अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रथ यात्रियों के बीच शरबत, चना, गुड़, बताशा, बुंदिया आदि का वितरण किया. श्रीमती तिवारी ने भगवान जगन्नाथ से बोकारो वासियों के मंगल की कामना की. वितरण कार्य में समिति की उपाध्यक्ष प्रीति शरण, मोनिका रंगानी, निशा श्रीवास्तव, इति रथ, सचिव वंदना झा, उप सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी, कोषाध्यक्ष रीता रानी, सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार, स्वावलंबन प्रभारी कुमुद कुमारी, सुरभि प्रभारी अभिरुचि प्रिया, साबुन व सैनिटरी प्रभारी पुष्पा भारतीय, अनिशा झा, नीतू,जया, आशा व समिता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें