बोकारो: आईटीआई चास में रोजगार मेला कल, मैट्रिक, इंटर, डिप्लोमा और स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ले सकते है भाग
बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र मे नियोजन के अवसर उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से 24 नवंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) चास में दतोपंत ठेंगडी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा.
बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र मे नियोजन के अवसर उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से 24 नवंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) चास में दतोपंत ठेंगडी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला सुबह 10 बजे से शाम चा बजे तक रहेगा. उक्त जानकारी बुधवार को नियोजन पदाधिकारी बोकारो मनोज मनजीत ने दी. बताया कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम हो रहा है. कहा कि मेला में मैट्रिक, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, नर्सिंग, उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.
शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य
मनोज मनजीत ने कहा कि अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, निबंधन कार्ड, पासपोर्ट फोटो व बायोडाटा लाना अनिवार्य है. कहा कि यहां अधिकांश झारखंड राज्य अंतर्गत निजी क्षेत्र के नियोजक भाग लेंगे. इनके द्वारा अधिसूचित रिक्तियों में झारखंड राज्य अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 लागू होगा. इन रिक्तियों के विरुद्ध स्थानीय उम्मीदवार के रुप में लाभ प्राप्त करने के लिए स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा.
मेला में कुल 22 नियोजक लेंगे भाग
रोजगार मेला में कुल 22 नियोजक भाग लेंगे. वी-मार्ट, झारखंड एजुकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट, बाजार कोलकाता, प्रेमसंस होंडा, वेलमार्क हॉस्पिटल, एसआइएस सिक्युरिटी, क्राफ्ट ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, अरविंद इंटरप्राइसेस, बेस्ट जॉब, स्टाइल बाजार, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, एलआइसी, एएम इंटरप्राइसेस, एसआर इंटरप्राइसेस, एचडीएफसी जीआइसी लिमिटेड. आदि नियोक्ताओं ने भाग लेने के लिए सहमति जताई है.