बोकारो : चास आईटीआई में रोजगार मेला आज, दो दर्जन से अधिक कंपनियां होंगी शामिल

जिला कौशल कार्यालय बोकारो की ओर से 14 दिसंबर को चास सरकारी आइटीआइ परिसर में रोजगार -सह कौशल मेला का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2023 12:45 AM

जिला कौशल कार्यालय बोकारो की ओर से 14 दिसंबर को चास सरकारी आइटीआइ परिसर में रोजगार -सह कौशल मेला का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दो दर्जन से अधिक निजी क्षेत्र की कंपनियों के भाग लेने की संभावना है. वहीं इस मेला में 3433 रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को बहाल किया जायेगा. जिला कौशल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि मेला में अभ्यर्थियों को नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी सभी शैक्षणिक एवं मूल प्रमाण पत्रों की एक छायाप्रति व बायोडाटा के साथ दो पासपोर्ट साइज का फोटो के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा. बताते चलें कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के अन्तर्गत झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी रांची के आदेशानुसार चास सरकारी आईटीआई परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड : बोकारो इस्पात सयंत्र में पहली बार आरसीसी स्ट्रक्चर की स्टेबिलिटी टेस्ट

Next Article

Exit mobile version