Jharkhand News: बोकारो जनरल हॉस्पिटल को अक्तूबर में मिलेंगे 21 डॉक्टर, दूर होगी मरीजों के इलाज की समस्या
बोकारो जनरल हाॅस्पिटल में डॉक्टरों की कमी दूर हाेगी. अक्टूबर तक 21 चिकित्सकों की बहाली हाेगी. इसके तहत 11 सामान्य ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर और दो जेनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर बहाल होंगे. वहीं, छह स्पेशलिस्ट और दो सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी बीजीएच में ज्वाइन करेंगे.
Jharkhand News: बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital-BGH) में जल्द ही डॉक्टरों की कमी दूर होगी. इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी. अक्तूबर में बीजीएच में कुल 21 नये चिकित्सक ज्वाइन करेंगे. बीजीएच में 21 विभिन्न पदों पर कांट्रैक्ट पर डॉक्टरों की बहाली के लिए तीन सितंबर को इंटरव्यू लिया गया था. इसका रिजल्ट बुधवार की शाम जारी कर दिया गया है.
इन पदों के लिए डॉक्टरों का हुआ चयन
इसमें सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए 11, जेनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पद के लिये दो, स्पेशलिस्ट पद के लिये छह डॉक्टर (एनेंथेसिया दो, मेडिसिन दो, रेडियोथेरेपी एक, ऑथोपेडिक्स एक), सुपर स्पेशलिस्ट पद के लिए दो डॉक्टरों (न्यूरोलॉजी व काडियोलॉजी) का चयन किया गया है.
पद : संख्या
सामान्य ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर : 11
जेनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर : 02
स्पेशलिस्ट : 06 (एनेंथेसिया दो, मेडिसिन दो, रेडियोथेरेपी एक और ऑथोपेडिक्स एक)
सुपर स्पेशलिस्ट : 02 (न्यूरोलॉजी और काडियोलॉजी)
संविदा पर होगी डॉक्टर्स की बहाली
बता दें कि कई सालों के बाद बीजीएच को स्पेशलिस्ट के अलावा सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भी मिलेंगे. वहीं, गैस्ट्रोलोजिस्ट के लिए फिर से बहाली निकलेगी. उक्त पदों के लिये वाक इन इंटरव्यू में 100 से अधिक कैंडिडेट आये थे. डॉक्टरों की बहाली संविदा पर की होगी.
Also Read: सेना में भर्ती के नाम पर रांची के दो ठग को STF ने वाराणसी से किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
डॉक्टर्स का वेतनमान
डॉक्टरों को 90,000 रुपये से लेकर 2,50,000 रुपये तक प्रतिमाह वेतनमान मिलेगा. इस बार बीएसएल की ओर से सुपर स्पेशलिस्ट को ढाई लाख तक की तनख्वाह का ऑफर दिया गया है. वहीं, स्पेशलिस्ट को 1,60,000 प्रतिमाह तनख्वाह दी जाएगी. सामान्य एमबीबीएस को भी 90000 प्रतिमाह की सैलरी दी जा रही है. इसके अलावा क्वार्टर की सुविधा भी है.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.