Jharkhand News : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने गुरुवार को बोकारो जनरल अस्पताल का निरीक्षण किया. वार्डों में मरीजों से बात की और उन्हें दी जा रही सुविधा के बारे में जाना. साथ ही बाथरूम, शौचालय से लेकर लाउंड्री और सीसीयू वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था देखी. अस्पताल की व्यवस्था को देखकर नाराजगी जतायी. हद तो तब हो गया जब आग से बचाव के नाम पर लगे फायर एक्सटिंग्यूशर पर उनकी नजर गयी. साथ ही बिना पाइप व पंप के फायर सेफ्टी का बक्सा देखकर हैरान रह गये.
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने लाउंड्री रूम के पास गंदगी व अनुपयोगी वेंटिलेटर, आउटडेटेड बेड व खराब पेयजल मशीन को देखकर हैरानी जतायी. उन्होंने डीएमएस डॉ प्रकाश पांडेय से तमाम मुद्दों पर बात की और 10 दिन के अंदर व्यवस्था सुधारने की बात कही. विधायक ने कहा कि अस्पताल में साफ दिख रहा है हर तरफ सुविधा की कमी है. चिकित्सक की नहीं कर्मचारियों की भी कमी है. हर ओर गंदगी है. इसे तत्काल दूर करने की जरूरत है. श्री नारायण ने कहा कि जब तक चिकित्सकों को सम्मानजनक पैसा नहीं मिलेगा, तब तक वे नहीं ठहरेंगे. सीसीयू की व्यवस्था भी चरमरा गयी है. कोई भी व्यक्ति जब चाहे कभी भी सीसीयू में चला जाता है. इसके लिए अलग से काउंसलिंग रूम की व्यवस्था थी, जिसे प्रबंधन ने बंद कर दिया है.
इस्पात मंत्री से करेंगे बात : श्री नारायण ने कहा कि बीजीएच व बोकारो इस्पात संयंत्र को लेकर इस्पात मंत्री से मुलाकात करेंगे. प्लांट के अंदर आये दिन हो रही दुर्घटना व अस्पताल की खामियों के बारे में अवगत करायेंगे. श्री नारायण ने कहा कि अस्पताल में पेयजल नहीं होना दर्शाता है कि अस्पताल प्रबंधन कितना लापरवाह है. इधर, सांसद प्रतिनिधि कमलेश राय ने कहा कि पिछले दिनों धनबाद सांसद ने भी अस्पताल की खामियों को लेकर इस्पात मंत्री से बात की थी. इसके बावजूद स्थिति जस की तस है. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी, उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, विकास कुमार, विनय किशोर, महेंद्र राय समेत अन्य मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra