बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की ओर से संचालित बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में गुरुवार को नये अपग्रेडेड आपातकालीन वार्ड का उद्घाटन हुआ. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस पर उद्घाटन किया. नयी आपातकालीन वार्ड में मल्टी-पैरामीटर मॉनिटर्स, वेंटीलेटर और अन्य आवश्यक उपकरणों सहित बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. इसको ऐसा डिजाइन किया गया है कि मरीज चिकित्सकों की निगरानी में लगातार बने रहेंगे और उनकी मॉनिटरिंग बेहतर तरीके से की जा सकेगी.
फेको मशीन का भी हुआ उद्घाटन
नये आपातकालीन वार्ड के अलावा निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने नेत्र रोग विभाग के लिए एक नए फेको मशीन का उद्घाटन भी किया. यह बोकारो जनरल अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक और कदम है. वहीं अपग्रेडेड और नई आपातकालीन वार्ड की सुविधा बढ़ने से बीएसएल कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया है. कहा है कि अब मरीज़ चिकित्सकों की निगरानी में लगातार बने रहेंगे. इससे मरीज के उपचार और देख-रेख में सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है