23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार के लिए गयीं बोकारो की 30-35 लड़कियां तमिलनाडु में फंसीं, पूर्व विधायक ने अधिकारियों की लगायी क्लास

रोजगार के लिए तेनुघाट स्थित दीनदयाल कौशल केंद्र विनायका फंडामेंटल रिसर्च एंड एजुकेशन सोसायटी से तमिलनाडु भेजी गयी 30-35 लड़कियां वहां फंस गयी हैं. इन लड़कियों को अब वहां से नहीं आने दिया जा रहा है.

रोजगार के लिए तेनुघाट स्थित दीनदयाल कौशल केंद्र विनायका फंडामेंटल रिसर्च एंड एजुकेशन सोसायटी से तमिलनाडु भेजी गयी 30-35 लड़कियां वहां फंस गयी हैं. इन लड़कियों को अब वहां से नहीं आने दिया जा रहा है. सभी का मोबाइल भी रख लिया गया है. गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के अनुसार, फंसी लड़कियां गोमिया प्रखंड क्षेत्र की हैं.

पूर्व विधायक सोमवार को कौशल केंद्र पहुंचे और वहां के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनायी. उन्होंने बच्चियों की अविलंब घर वापसी सुनिश्चित कराने को कहा.

बंधुआ मजदूरों की तरह लिया जा रहा काम :

बताया जाता है कि दूर प्रदेश में बच्चियों से बंधुआ मजदूर की तरह काम लिया जा रहा है और मात्र सात-आठ हजार रुपये सैलरी दी जा रही है. पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने इसे अन्याय बताया. केंद्र के अधिकारी ने शुक्रवार तक बच्चियों की घर वापसी कराने का भरोसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें