बोकारो : बैंकिंग सेक्टर में पांच कार्य दिवस को लेकर सरकार जल्द ही सकारात्मक पहल करेगी

भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ धनबाद अंचल का अधिवेशन रविवार को बोकारो क्लब, सेक्टर 05 में हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसबीआइ धनबाद अंचल के उप महाप्रबंधक विजय कुमार ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2023 12:49 PM
  • बहुत जल्द बैंकिंग में होगा पांच कार्य दिवस : संजीव

  • भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ का धनबाद अंचल का अधिवेशन

  • एसबीआइएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

संवाददाता, बोकारो : भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ धनबाद अंचल का अधिवेशन रविवार को बोकारो क्लब, सेक्टर 05 में हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसबीआइ धनबाद अंचल के उप महाप्रबंधक विजय कुमार ने किया. मौके पर बतौर मुख्य वक्ता एसबीआइ स्टाफ फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार बंदलिश ने कर्मचारियों के हित की रक्षा, काम और जीवन का संतुलन एवं बैंकों के नियमों में चलने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर को यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियंस की बैठक में इंडियन बैंक एसोसिएशन ने 15 प्रतिशत वेतन बढ़ोत्तरी का ऑफर किया है, जिसे अस्वीकार कर दिया गया. अब अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी. श्री बंदलिश ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में पांच कार्य दिवस को लेकर सरकार जल्द ही सकारात्मक पहल करेगी. इस मांग को एप्रूव करेगी. आने वाले दिनों में यह लागू भी होगा.

सबसे अच्छी सेवा देने की जिम्मेदारी हम सबों की है

एसबीआइ धनबाद अंचल के उप महाप्रबंधक श्री कुमार ने बैंक व बैंकों की कार्य प्रणाली में आ रहे नित्य नयी चुनौतियों के बारे में विचार रखा. उन्होंने कहा कि ग्राहकों के भरोसे से एसबीआइ सबसे बड़ा बैंक बना है. इस भरोसे को कायम रखने के लिए सबसे अच्छी सेवा देने की जिम्मेदारी सबों की है.

एसबीआइ धनबाद अंचल के उप महाप्रबंधक विजय कुमार, एसबीआइ कर्मचारी संघ-पटना के महासचिव राजू कुमार सिंह, अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा, रांची जोन के उपमहासचिव गौतम घोष, धनबाद जोन के उपमहासचिव धीरज कुमार, गया जोन के उपमहासचिव नंदन कुमार, भागलपुर जोन के उपमहासचिव ब्रजकिशोर महतो, मुजफ्फरपुर के उपमहासचिव दीपक पासवान, पटना मंडल के उपाध्यक्ष रिंटू कुमार रजक व कुमार किसलय, सर्किल कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, सर्किल वेलफेयर सचिव प्रियरंजन, संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार, सोहन पासवान, सत्येंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, रिंकू कुमार ने भी बैंकिंग प्रणाली व कर्मचारी हित संबंध में अपनी बातें रखी.

कौन-कौन थे उपस्थित

मौके पर एसबीआइएसएफ के पूर्व लीडर राजेश कुमार त्रिपाठी, पंकज कुमार सिन्हा, दीपक कुमार सिन्हा, आलोक कुमार नंदी, मंजीत साहनी, दिनेश कुमार सिंह, बीसी मलिक, पीसी भट्टाचार्य, पीके मजुमदार, जोन के उपमहासचिव राघव सिंह, सहायक महासचिव अवधेश कुमार, सहायक महासचिव रवि कुमार सिंह एवं अन्य मौजूद थे.

Also Read: बोकारो : बायोमीट्रिक्स हाजिरी का बहिष्कार करेगी एनजेसीएस घटक यूनियन

Next Article

Exit mobile version