बोकारो : चास बोकारो की दवा दुकानों में दवा की कोई किल्लत नहीं है. मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन भरपूर मात्रा में उपलब्ध है. यह दवा चिकित्सक की सलाह पर ही मिल रही है. साथ ही साथ पर्ची लेकर जाने पर भी दुकानदार पर्ची की एक जेरोक्स कॉपी रखकर सलाह अनुसार दवा दे रहे हैं. दूसरी ओर बोकारो जनरल अस्पताल में दो हजार और स्वास्थ्य विभाग के पास 3000 से अधिक दवा है. इसके अलावा चास बोकारो के थोक दवा विक्रेताओं के पास एक हजार से अधिक दवा उपलब्ध है.
बोकारो जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुजीत चौधरी ने बताया : यह दवा आम लोगों के लिए प्रतिबंधित है. साथ ही साथ भारत सरकार के निर्देश के अनुसार बिना चिकित्सकीय परामर्श लिखित रूप में नहीं होने पर दवा नहीं दी जा सकती है. हम उसका पालन कर रहे हैं. दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. चास बोकारो के दवा बाजार में पैरासिटामोल 400000 की संख्या व एझोथ्रोमाइसिन 100000 की संख्या में उपलब्ध है.