बोकारो : बारिश के कारण होमगार्ड की बहाली कैंसल, जानें कब शुरू होगी अगली प्रक्रिया
अभ्यर्थी निर्धारित समय से बहाली स्थल पहुंच गये थे. लेकिन सुबह से अचानक अत्यधिक बारिश होने के कारण निर्धारित शारीरिक व लिखित जांच परीक्षा स्थगित कर दी गयी.
सेक्टर-04 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में चल रही गृह रक्षक नव नामांकन की बहाली प्रक्रिया के नौंवें दिन तकनीकी शहरी पुरुष-महिला अभ्यर्थी की शारीरिक एवं लिखित जांच परीक्षा निर्धारित थी. अभ्यर्थी निर्धारित समय से बहाली स्थल पहुंच गये थे. लेकिन सुबह से अचानक अत्यधिक बारिश होने के कारण निर्धारित शारीरिक व लिखित जांच परीक्षा स्थगित कर दी गयी. उक्त जानकारी गृह रक्षक नव नामांकन समिति सदस्य सचिव सह जिला समादेष्टा रवि कुमार कुजूर ने दी. बताया कि बारिश के कारण अभ्यर्थियों की होने वाली कठिनाई को देखते हुए नव नामांकन समिति की ओर से छह दिसंबर व सात दिसंबर 2023 को होने वाली शारीरिक एवं लिखित जांच परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. अब इसकी संशोधित तिथि शहरी तकनीकि श्रेणी शारीरिक, लिखित जांच परीक्षा आठ दिसंबर व कसमार प्रखंड की नौ दिसंबर निर्धारित की गयी है. तकनीकी ज्ञान की परीक्षा 14 से 16 दिसंबर तक निर्धारित की गयी है.
Also Read: बोकारो : समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का है लक्ष्य