Loading election data...

Bokaro : Agneepath योजना के विरोध में बोकारो रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर उतरे सैकड़ों युवा

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध अब झारखंड में भी बढ़ने लगा है. गुरुवार को रांची मेन रोड़ में हुए प्रदर्शन के बाद आज बोकारो में युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. अहले सुबह सैकड़ों की संख्या में युवा बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 10:08 AM

Jharkhand Latest News : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध अब झारखंड में भी बढ़ने लगा है. गुरुवार को रांची मेन रोड़ में हुए प्रदर्शन के बाद आज बोकारो में युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. अहले सुबह सैकड़ों की संख्या में युवा बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जाम की जानकारी मिलते ही झारखंड पुलिस और रेलवे के जवानों ने युवाओं को खदेड़ा. युवाओं के विरोध के दौरान आरपीएफ और झारखंड पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज भी किया. लाठीचार्ज के बाद युवाओं ने पुलिस फोर्स पर पत्थरबाजी भी की.

कस्टडी में छह युवा

मिल रही जानकारी के अनुसार आरपीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त कार्रवाई के बाद लगभग पांच से छह की संख्या में युवाओं को हिरासत में लिया गया है. उन्हें फिलहाल रेलवे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले रखा है. युवाओं के विरोध के बाद बोकारो डीसी और एसपी का घटनास्थल पर पहुंचने की बात कही जा रही है.

क्या है अग्निपथ भर्ती योजना

अग्निपथ भर्ती योजना के तहत चार साल के लिए सेना के तीनों अंगों में युवाओं की बहाली की जायेगी. हर साल 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण साढ़े 17 साल से 21 साल के 45 हजार युवाओं की बहाली की जायेगी. चार साल बाद योग्यता के आधार पर 25 प्रतिशत तक अग्निवीरों को सेना में लंबी अवधि के लिए रखा जायेगा. 48 लाख बीमा कवर भी मिलेगा और सेवा के दौरान शहीद होने पर अतिरिक्त 44 लाख की राशि भी परिवार को मिलेगी. इसके साथ ही सेवा निधि की रकम भी मिलेगी. अग्निवीर सैनिकों का छह माह को प्रशिक्षण दिया जायेगा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद यूनिट में भेज दिया जायेगा. आइटीआइ करने वाले युवकों को भी अग्निवीर सैनिक में बहाल किया जायेगा. चार साल की सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीरों को 10.4 लाख रुपये की सेवा निधि और उस पर ब्याज मिला कर कुल 11.71 लाख मिलेंगे. इस पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा.

Next Article

Exit mobile version