बोकारो : घायल होमगार्ड की मौत, नियोजन के आश्वासन पर शव ले गये परिजन

मृतक का शव शनिवार को शाम करीब चार बजे वन कार्यालय के निकट लाया गया. परिजनाें ने मुआवजे की मांग की. कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा शव नहीं ले जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2023 2:54 AM

एनएच संख्या 23 बोकारो -रामगढ़ पथ पर प्लस टू उच्च विद्यालय के निकट शुक्रवार की शाम 6.30 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से घायल होमगार्ड सह चंद्रपुरा ग्राम निवासी रामेश्वर महतो (52) की मौत रिम्स में इलाज के दौरान शुक्रवार की ही रात नौ बजे हो गयी. ज्ञात हो कि मृतक पेटरवार वन विभाग कार्यालय में होम गार्ड के पद पर कार्यरत थे. ड्यूटी पूरा करने के बाद वह अपना घर जा रहे थे. इसी समय हादसे के शिकार हो गये. मृतक का शव शनिवार को शाम करीब चार बजे वन कार्यालय के निकट लाया गया. परिजनाें ने मुआवजे की मांग की. कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा शव नहीं ले जायेंगे. इसके बाद वन विभाग के पदाधिकारियों ने परिजनों व जन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. इसमें मृतक के पुत्र को अनुकंपा पर होमगार्ड में नौकरी देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद परिजन शव ले गये. परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया.

वार्ता में ये थे शामिल

वार्ता में परिजनों के अलावा गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम, सदमाकला मुखिया साबित्री देवी के प्रतिनिधि लालदेव महतो, पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो, झामुमो नेता मनोहर मुर्मू, थाना प्रभारी विनय कुमार, वन विभाग के विजय कुमार व ग्रामीण उपस्थित थे.

Also Read: बोकारो : ट्रक ने बाइक व ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत

Next Article

Exit mobile version