सचिन तेंदुलकर ने बोकारो के अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेटर चंदन कुमार को किया सम्मानित, एक लाख रुपए की दी स्कॉलरशिप

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने झारखंड के बोकारो जिले के अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेटर चंदन कुमार को सम्मानित किया. इस दौरान इन्हें एक लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी गयी.

By Guru Swarup Mishra | March 18, 2024 9:54 PM

कसमार (बोकारो) दीपक सवाल: बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के मंजूरा निवासी टेनिस बॉल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चंदन कुमार को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया है. इसके तहत इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप राशि दी गयी है. मुंबई में खेले जा रहे टेनिस क्रिकेट के इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आइएसपीएल) के दौरान दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में चंदन को यह पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने बोर्ड (पांच खिलाड़ियों) को एक करोड़ एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप अलग से दी है. उसमें भी चंदन कुमार शामिल है. चंदन के अनुसार, पुरस्कार प्रदान करते हुए सचिन तेंदुलकर व विजय कांबली ने उन्हें यह भी आश्वस्त किया कि बहुत जल्द आइएसपीएल और आइपीएल में भी खेलने का मौका मिलेगा. चंदन ने बताया कि इसी बार उन्हें आइएसपीएल में खेलना था, लेकिन कुछ वजह से वह नहीं खेल सके. बताया कि टेनिस बॉल आइएसपीएल में इस बार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रामचरण, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और सूर्या की टीम खेल रही है.

काफी खुश है चंदन
चंदन ने कहा कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से स्कॉलरशिप पाकर वह काफी खुश हैं. उनके साथ सेल्फी भी ली. कहा : इस स्कॉलरशिप से उनकी खेल प्रतिभा को निश्चित तौर पर बढ़ावा मिलेगा और वह आगे इससे भी बेहतर कर सकेंगे. चंदन ने बताया कि वह 24 मार्च से नेपाल में अंतरराष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे. इसके लिए भारतीय टीम में उनका चयन हुआ है. इससे पहले 22 से 27 फरवरी 2023 तक नेपाल के पोखरा में इंटरनेशनल टेनिस क्रिकेट फाउंडेशन एवं टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल के तत्वावधान में आयोजित हुए प्रथम साउथ एशियन टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप में भी चंदन को खेलने का मौका मिल चुका है. मालूम हो कि चंदन झारखंड टीम से भी चार सीरीज खेल चुके हैं. वह गेंदबाज है और चार टूर्नामेंट में 12 विकेट लेकर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा था. 24 से 28 जनवरी 23 तक उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई थर्ड टेनिस क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन्हें स्टेट टीम से कप्तानी करने का भी गौरव हासिल हुआ हैं.

बचपन से रहा है क्रिकेट का जुनून
चंदन को क्रिकेट खेल का शौक बचपन से रहा है. वह गांव के मैदान में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलकर अपना अभ्यास करता था. ग्रामीण स्तर के छोटे-छोटे टूर्नामेंट में भी भाग लेने के लिए पैदल चलकर दूर दूर तक जाया करता था. खैराचातर में आयोजित होने वाले प्रहरी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भी कई बार खेल चुके हैं. इसी क्रम में बोकारो के ट्रेनिज हॉस्टल में रहकर दो वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त किया. इनके पिता मनोज कुमार महतो खेती-किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. माता मालती देवी गृहिणी है. दो भाई व एक बहन में चंदन सबसे बड़ा है. घर-परिवार में आर्थिक अभावों के बीच उसने खेलना शुरू किया है. अपने बेटे की प्रतिभा पर परिवार को गर्व है. चंदन के माता-पिता कहते हैं- अपने बेटे को क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचाने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो अपनी जमीन भी बेच देंगे. इधर, चंदन को सचिन तेंदुलकर से स्कॉलरशिप मिलने पर गांव के ग्रामीणों समेत पूरे प्रखंड में खुशी व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version