Bokaro News : बीएसएल के ”हैप्पी स्ट्रीट” से सेहतमंद हो रहा बोकारो

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट की ओर से शहर में हैप्पी स्ट्रीट की शुरुआत 15 दिसंबर से की गयी है. लगातार दूसरे हफ्ते भी आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों ने उल्लास व उमंग के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:30 AM

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के हैप्पी स्ट्रीट पर इस्पात नगरी बोकारो सेहतमंद हो रहा है. बोकारोवासियों के बीच फिटनेस व खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बीएसएल की ओर से शहर में हैप्पी स्ट्रीट की शुरुआत 15 दिसंबर से की गयी है. लगातार दूसरे हफ्ते भी हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों ने उल्लास व उमंग के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी सहित बीएसएल के दर्जनों वरीय अधिकारी व सैकड़ों कर्मी भी परिवार के साथ हैप्पी स्ट्रीट पहुंचे.

स्कूली बच्चों ने खेलकूद, एक्सरसाइज के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

स्टील सिटी के लोगों के लिए रविवार का मतलब अब केवल छुट्टी से नहीं है. फिटनेस को लेकर जरूरी वर्कआउट से भी है. हैप्पी स्ट्रीट पर रविवार को स्कूली बच्चों ने खेलकूद, एक्सरसाइज के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बड़ों ने स्वस्थ जीवन के लिए वाॅकिंग, जॉगिंग, साइकिलिंग व योगा आदि किया. इस दौरान सभी ने लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. साथ हीं, वर्कआउट के लिए प्रेरित किया. हैप्पी स्ट्रीट पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ युवाओं का उत्साह देखते हीं बन रहा था. सभी खुश नजर आये.

गांधी चौक से बोकारो मॉल सेक्टर तीन की तक की एक तरफ की सड़क बंदहैप्पी स्ट्रीट के तहत हर रविवार को गांधी चौक सेक्टर चार से बोकारो मॉल सेक्टर तीन की तक एक तरफ की सड़क को बंद कर दिया जाता है, ताकि शहरवासी यहां जॉगिंग, साइकिलिंग, योगा सहित फिटनेट संबंधित अन्य कई तरह की गतिविधियां कर सकें. लोगों को हर रविवार को यह मौका मिल रहा है. इसके लिए सड़क को खास तौर पर सजाया गया है. हैप्पी स्ट्रीट में आये लोगों ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सुबह एक्सरसाइज बहुत जरूरी है. यहां एक साथ इतने लोगों को देख प्रेरणा मिलती है.

सुबह-सुबह उठने में थोड़ी परेशानी, लेकिन यहां आने पर मन पूरी तरह से फ्रेश

हैप्पी स्ट्रीट पर पहुंचे सेक्टरवासियों ने कहा कि सुबह उठने में थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन यहां आने के बाद मन पूरी तरह से फ्रेश हो जाता है. बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट के रूप में बीएसएल की एक अच्छी पहल है. मतलब, स्वस्थ्य बोकारो-स्वच्छ बोकारो को आगे बढ़ाने वाली इस कड़ी में नगरवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में भाग लेने को क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या महिला, क्या पुरुष…सभी में बाजी मार लेने का उत्साह सहज हीं देखा जा सकता है. सभी अपने अपने समूह में शामिल हो रहे है.

कहीं व्यायाम तो कहीं योगा…कहीं डांस ताे कहीं कीर्तन…खाने-पीने का स्टॉल भी

हैप्पी स्ट्रीट पर कहीं व्यायाम तो कही योगा…कहीं डांस ताे कहीं भजन-कीर्तन…कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कहीं पेंटिंग…कहीं झारखंडी नृत्य की झलक तो कहीं अत्याधुनिक नृत्य..इसके अलावा खाने-पीने का स्टॉल भी…सप्ताह में रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच मिल गया है. आज की भागदौड़ वाली ज़िंदगी मे सोशल मीडिया की धमक के बीच बिगड़ते सामाजिक ताना-बाना में सुधार के लिये बीएसएल का यह प्रयास सच में अद्भुत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version