Bokaro News : ठिठुर रहा बोकारो, पारा सात डिग्री सेसि पर पहुंचा
Bokaro News : बोकारो की सड़कों-बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
Bokaro News : स्टील सिटी बोकारो में सर्द पछुआ हवा की वजह से शीतलहर का दौर 48 घंटों से जारी है. गुरुवार सुबह सूरज का दर्शन तो हुआ, लेकिन ठंडी हवा चलने के कारण सूरज का तेज बेअसर साबित हुआ. बुधवार की तरह गुरुवार को भी सर्द हवा नश्तर सी चुभती रही. तापमान में गिरावट होने से गलन और ठिठुरन बढ़ गयी है. बुधवार काे न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस रहा, जो गुरुवार को लुढ़कर सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गुरुवार को बोकारो में सबसे ठंडा दिन रहा. सड़कों-बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.
पछुआ हवा से उल्टी चाल चल रहा पारा :
बोकारो में पछुआ हवा से पारा उल्टी चाल चल रहा है. इससे शहर से लेकर गांव तक के क्षेत्र कड़ाके की ठंड से चपेट में हैं. नये साल के पहले दिन बुधवार को बोकारो ठंड की चपेट में रहा. सर्द हवा शहरवासियों को ठिठुराती रही. दिनभर लोग धूप सेंकते नजर आये. गुरुवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. तापमान में दो से तीन डिग्री और गिरावट का पूर्वानुमान है. मतलब, ठंड और बढ़ेगी. कड़ाके की ठंड से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही व बाजारों में ग्राहकों की तादाद आम दिनों की अपेक्षा खासी कम रही.ठंड से राहत के लिए अलाव बना सहारा :
शीतलहर के कारण सार्वजनिक स्थलों पर लोग नया मोड़, सिटी सेंटर, दुंदीबाद बाजार सहित अन्य कई स्थानों पर अलाव सेंकते नजर आये. पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवा की वजह से शीतलहर का प्रकोप जारी है. हवा चलने से शहर में कोहरा का असर कम रहा, पर बाहरी इलाकों में कोहरे की घनी चादर तनी रही. शीतलहर कंपकंपी छुड़ा रही है. सर्दी का प्रकोप जारी है. शीतलहर के प्रकोप के साथ, रूम हिटर, गीजर के कारण शहर में दो दिनों में बिजली की खपत में इजाफा हुआ है.माइल्ड निमोनिया की चपेट में बच्चे-बुजुर्ग :
फिजिशियन डॉ रणधीर सिंह के मुताबिक ओपीडी में इलाज के पहुंच रहे मरीजों में ज्यादातर श्वास रोगी हैं. उनमें सांस फूलने, माइल्ड निमोनिया के लक्षण मिल रहे हैं. उन्हें भर्ती किया जा रहा है. इमरजेंसी में भर्ती मरीजों में से करीब 40 फीसदी सांस के मरीज हैं, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. चाइल्ड ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे बच्चों में ब्रोंकाइटिस, बुखार, कोल्ड डायरिया के केस ज्यादा हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है