रंजीत कुमार, बोकारो : चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) से मान्यता मिल गयी है. इसे लेकर अस्पताल में हर्ष का माहौल है. अस्पताल के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी डॉ विकास कुमार पांडेय ने अधीनस्थ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मिठाई बांट कर खुशी व्यक्त किया. डॉ पांडेय ने बताया कि अस्पताल द्वारा लगातार गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने को लेकर बोर्ड ने यह मान्यता दी गयी है. मान्यता का लाभ डीवीसी, सीसीएल, कोल इंडिया, इएसआइसी, रेलवे सहित अन्य विभाग से जुडे़ मरीजों को मिलेगा.
डॉ पांडेय ने बताया कि यह प्रमाण पत्र स्वास्थ्य सेवा में उच्च गुणवत्ता रोगी देखभाल एवं सुरक्षा के लिए प्रदान किया जाता है. इसके लिए बोर्ड की ओर से अस्पताल की कई चक्र की जांच की जाती है. रोगी की बेहतर देखभाल, सुरक्षा, संगठनात्मकता, दक्षता अन्य मापदंड का आकलन किया जाता है. सभी मापदंड पर खरा उतरने वाले अस्पताल को ही बोर्ड मान्यता प्रदान करती है. बोर्ड के सभी मापदंड पर अस्पताल खरा उतरा है. सभी सहयोगियों को डॉ पांडेय ने बधाई दी. मौके पर जीएम सह पीआरओ बीएन बनर्जी के अलवे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
Also Read: बोकारो: 15 नवंबर से होगी राज्य स्तरीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता, एमजीएम के मैदान में होगा आयोजन