Bokaro News : बोनस के 25 करोड़ रुपये से गुलजार हुआ बोकारो का बाजार

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों के बीच इस बार बोनस के रूप में कुल 25 करोड़ रुपये के भुगतान से बोकारो का बाजार गुलजार हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 1:09 AM

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों के बीच इस बार बोनस के रूप में कुल 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. बोकारो का बाजार बोनस बीएसएल कर्मियों बोनस के 25 करोड़ रुपये से गुलजार हो गया है. दुर्गा पूजा के मौके पर कर्मी को इस बार 26 हजार 500 रुपये व ट्रेनी को 21 हजार 200 रुपये बोनस मिला है.

कर्मियों के साथ बोकारो के बाजार को भी बोनस का था इंतजार :

बीएसएल के लगभग 08 हजार कर्मियों को 21,2000000 रुपया बोनस मिलेगा, जबकि बोकारो स्टील के लगभग 1000 ट्रेनी को 2,12,00000 रुपया बोनस मिलेगा. बोनस की राशि बाजार में आयेगी. बीएसएल कर्मियों के साथ-साथ बोकारो का बाजार भी बोनस का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. बोनस विवाद को शांत करने के लिए प्रबंधन ने बड़ा दांव खेला है. पिछले साल की तरह इस बार भी बोनस राशि कर्मियों के खाते में जबरन भेज दी गयी है. पिछले साल 23 हजार रुपए बोनस के रूप में दिया गया था. इस बार कर्मी को 26 हजार 500 रुपये दिये गये हैं. जबकि ट्रेनी को 21 हजार 200 रुपये दिये गये हैं.

सिटी सेंटर सेक्टर चार व चास के बाजारों में दिखने लगा बीएसएल का बोनस :

शनिवार रात करीब पौने 10 बजे कर्मचारियों के खाते में बोनस का पैसा आना शुरू हुआ. रविवार को बोकारो के बाजार में बोनस का पैसा दिखने लगा. कपड़ा दुकान से लेकर इलेक्ट्रीक-इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है. सिटी सेंटर सेक्टर चार व चास के बाजारों में बोनस की भीड़ दिख रही है.

सभी आयु वर्ग के लिए हुई खरीदारी :

रविवार को शहरवासियों की भीड़ बोकारो-चास के बाजारों में उमड़ पड़ी. देर रात तक सिटी सेंटर में भीड़ लगी रही. खरीदारी सभी आयु वर्ग के लिए हुई. खासकर, बच्चों के लिये सबसे अधिक खरीदारी दिखी. कारण, बोनस कम मिले या ज्यादा, बच्चाें के लिए नया कपड़ा जरूरी है. साड़ी की भी खूब बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version