बोकारो के प्रवासी मजदूर की महाराष्ट्र में मौत, शव को लाया जाएगा रांची
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के एक प्रवासी मजदूर की मौत महाराष्ट्र के कल्याण में हो गयी है. बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर कढमा ग्राम का रहने वाला था. मृतक का नाम गंगाधर महतो (46 वर्ष) है. शाम तक मुंबई से शव को रांची लाया जाएगा.
Bokaro News: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के एक प्रवासी मजदूर की मौत महाराष्ट्र के कल्याण में हो गयी है. बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर गंगाधर महतो कढमा ग्राम का रहने वाला था. प्रवासी मजदूर की मौत महाराष्ट्र के कल्याण में एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी है. मृतक एक कंपनी में चालक के पद पर कार्यरत था. मृतक का शव को मुंबई से हवाई जहाज से आज शाम रांची लाया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
जानकारी अनुसार गंगाधर महतो (46) पिता सुरेन्द्र महतो महाराष्ट्र के कल्याण में महा लक्ष्मी स्टोन क्रेसर में चालक के पद पर कार्यरत था. बीते दिन ड्यूटी के दौरान ट्रक को लेकर कांटा घर में वेट कर बाहर में खड़ा थे. इसी बीच चक्कर आने से गिर गया. आनन फानन में उसे प्राथमिक इलाज के लिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक का शव को आज कंपनी के द्वारा कल्याण से गोमिया भेजा जा रहा है. गंगाधर महतो की मौत की खबर सुनकर गांव मे मातम पसर गया है. पत्नी यमुनी देबी, पिता सुरेन्द्र महतो एंव परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Also Read: Elephant Rajni Birthday: जमशेदपुर में हथिनी रजनी का धूम-धाम से मना जन्मदिन, 15 पाउंड का कटा केक
मुआवजा दिलाने की बीडीओ ने कही बात
मृतक का एक पुत्री व दो पुत्र भी है. मृतक झामुमों के वरीय सदस्य यामुन महतो के बडे भाइ हैं. प्रवासी मजदूर की मौत पर गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि मृतक श्रम विभाग से निबंधित है तो उसे विभाग के द्वारा श्रम विभाग से मुआवजा दिलाने की बात कही. साथ ही उसकी पत्नी को विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ दिलाने की भी बात कही है. इधर, प्रवासी मजदूर की मौत पर पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाडेंय, पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद पंचायत के मुखिया सहित पूर्व मुखिया टुकन महतो ने शोक व्यक्त किया है. मृतक के आश्रित परिवार को सरकार से मिलने वाले मुआवजा दिलाने की बात कही.
रिपोर्ट: नागेश्वर कुमार, ललपनिया