15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : होमगार्ड भर्ती के दक्षता परीक्षा में शामिल हुए 150 से अधिक अभ्यर्थी

मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, सेक्टर- 4 में होमगार्ड अभ्यर्थियों (रसोइया, नाई, मोची, धोबी, झाडूकश, दर्जी, माली, ब्यूटीशियन व अन्य पद) की दक्षता परीक्षा गुरुवार को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में हुई.

मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, सेक्टर- 4 में होमगार्ड अभ्यर्थियों (रसोइया, नाई, मोची, धोबी, झाडूकश, दर्जी, माली, ब्यूटीशियन व अन्य पद) की दक्षता परीक्षा गुरुवार को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में हुई. इसमें विभिन्न पद के लिए 150 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए. इस दौरान रसोइया में पुरुष अभ्यर्थियों ने वेज व नॉनवेज के विभिन्न तरह के आइटम बनाकर पेश किया. किसी ने पनीर, तो किसी ने आलू-गोभी की सब्जी तो किसी ने नॉनवेज बनाकर टेस्ट कराया. सभी ने दो-दो रोटियां बनायी. वहीं, ब्यूटीशियन में महिला अभ्यर्थियों ने आइब्रो, फेशियल और ब्लीच करके अपनी प्रतिभा दिखायी. नाई में पुरुष अभ्यर्थियों ने बालों की विभिन्न कटिंग करके दिखाया. दर्जी में महिला अभ्यर्थियों ने कपड़ा सिलाई करके दिखाई. धोबी में पुरुष अभ्यर्थियों ने कपड़ा से दाग छुड़ाकर तो कुछ अभ्यर्थियों ने कपड़ा स्त्री करके दिखाया. माली में अभ्यर्थियों ने कई तरह का पौधा लगाकर दिखाया. ताकि संबंधित पद के लिए अपने क्षेत्र में पारंगत व्यक्ति का ही चयन हो सके.

डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारियों ने किया टेस्ट का अवलोकन

परीक्षा का अवलोकन डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी, एसपी बोकारो प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी कीर्तिश्री जी, चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, होमगार्ड जिला समादेष्टा रवि कुमार कुजूर, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, मजिस्ट्रेट छवि बारला ने किया और अभ्यर्थियों से सब्जी में कौन-कौन सी मसाले डाली जाती है सहित अन्य दक्षता पद संबंधित विषयों पर प्रश्न कर जानकारी भी लिए.

आज होगी कंप्यूटर-टाइपिस्ट दक्षता की परीक्षा

होमगार्ड जिला समादेष्टा रवि कुजूर ने बताया कि 22 दिसंबर को नव नामांकन होमगार्ड अभ्यर्थी कंप्यूटर / टाइपिस्ट दक्षता परीक्षा के लिए शामिल होंगे. अभ्यर्थियों को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, सेक्टर- 4 में सुबह नौ बजे रिपोर्टिंग करनी होगी. रिपोटिंग केंद्र पर ही अभ्यर्थियों को संबंधित तकनीकी दक्षता परीक्षा स्थल की जानकारी दी जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन में होमगार्ड कंपनी कमांडर मजीद आलम, प्रकाश लकड़ा, गृह रक्षक अनिल कुमार, केदारनाथ, संजय, जय प्रकाश, नितीश सिंह, आरती, मंजू आदि पुरुष व महिला जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड : 25 को बोकारो आयेंगे मिलेट मैन डॉ खादर वल्ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें