बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, 500 से अधिक मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
सुभाष को-ऑपरेटिव चास में आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वार्ड 11 के 1169 लोगों ने आवेदन दिया. 500 से अधिक मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
सुभाष को-ऑपरेटिव चास में आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वार्ड 11 के 1169 लोगों ने आवेदन दिया. 500 से अधिक मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. शेष मामले को संबंधित विभाग को निराकरण करने के लिए भेज दिया गया है. लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी. 314 जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. 300 करदाताओं को डस्टबिन दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 100 से अधिक लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह नगर मिशन प्रबंधक महेंद्र महतो ने कहा कि कार्यक्रम में लोगों ने राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन सहित अन्य पेंशन को लेकर सबसे अधिक आवेदन किया है. सभी आवेदन को संबंधित विभाग को भेज दिया गया है. मौके पर अनिल कुमार रजवार, विनोद चंद्र गोप, प्रकाश कुमार गोप, बंटी पाठक , आकिब हुसैन, शिव शंकर सिन्हा, शंकर सिन्हा, मनीष हाजरा, प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.