शहर के सेक्टर-04 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में गृहरक्षकों (होमगार्ड) के चयन की प्रक्रिया के सातवें दिन सोमवार को गैर तकनीकी शहरी के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व लिखित जांच परीक्षा हुई. इस दौरान 550 से अधिक पुरुष व महिला अभ्यर्थियों ने दौड़ लगायी. इसमें काफी संख्या में अभ्यर्थी सफल हुए है. इसके बाद अभ्यर्थियों की हाइट व चेस्ट जांच हुई. गृह रक्षक कमांडेंट रवि कुमार कुजूर ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील कि है कि किसी भी दलाल के चक्कर ना पडे. बताया किपांच दिसंबर को बहाली प्रक्रिया में भी गैर तकनीकी शहरी के ( पुरुष व महिला- क्रमांक संख्या 11501 से क्रमांक संख्या 13654) तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं, बहाली प्रक्रिया की निगरानी सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, उत्पाद विभाग के आयुक्त उमाशंकर सिंह, होमगार्ड प्रशिक्षु कमांडेंट नीलिमा सुरेन, होमगार्ड कंपनी कमांडर माजिद आलम सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे.
Also Read: बोकारो : घरेलू विवाद में एक की मौत, प्राथमिकी दर्ज