बोकारो : नमामि गंगे नदियों एवं जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए गंगा रन का आयोजन
नमामि गंगे के गंगा उत्सव के तहत शनिवार को नदियों व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने को लेकर जिला गंगा समिति की ओर से गंगा रन का आयोजन किया गया. एसपी प्रियदर्शी आलोक के साथ बोकारो ने दौड़ कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
-
जीवन में जल स्रोतों का काफी महत्व : एसपी
संवाददाता, बोकारो : नमामि गंगे के गंगा उत्सव के तहत शनिवार को नदियों व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने को लेकर जिला गंगा समिति की ओर से गंगा रन का आयोजन किया गया. एसपी प्रियदर्शी आलोक के साथ बोकारो ने दौड़ कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री आलोक ने कहा कि मानव जीवन में नदियों व जल स्रोतों का काफी महत्व है. जल स्रोत स्वच्छ व सुरक्षित हैं, तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित है. आमलोगों से अपील है कि जल स्रोतों को स्वच्छ बनाये रखें.
एसडीओ चास डीपीएस शेखावत ने कहा कि हमारा जीवन जल स्रोतों पर निर्भर रहा है. जल स्रोतों को साफ रखने में हमें सहयोग करना चाहिए. इससे पूर्व बोकारो हवाई अड्डा, बोकारो परिसदन, तिरंगा पार्क, पर्यावरण चौक होकर दौड के शामिल सभी पदाधिकरी व आमजन चास स्थित गरगा नदी तट पर पहुंचे. वहां स्वच्छता अभियान चलाया गया. मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरव भुवानिया, एसी मेनका, डीटीओ वंदना शेजवलकर, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता, नमामि गंगे नोडल शक्ति कुमार, एडीपीआरओ अविनाश कुमार, नोडल पंकज दूबे, परियोजना पदाधिकारी मणीकांत, गौरव कुमार, डॉ एसपी वर्मा आदि मौजूद थे.
Also Read: झारखंड राज्य फसल राहत योजना पर कार्यशाला आयोजित, युद्ध स्तर पर होगा भूमि फसल का सत्यापन कार्य