बोकारो: इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से दो साल की बच्ची सम्मानित, एक मिनट में सर्वाधिक उत्तर देने का रिकॉर्ड
एक मिनट में सबसे अधिक सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का उत्तर देने का रिकॉर्ड संडे बाजार की नवीशा सिन्हा ने बनाया है. वह मात्र दो वर्ष दो महीने की है.
एक मिनट में सबसे अधिक सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का उत्तर देने का रिकॉर्ड संडे बाजार की नवीशा सिन्हा ने बनाया है. वह मात्र दो वर्ष दो महीने की है और संस्था गॉड इज वन के संस्थापक स्व. उदय शंकर सिन्हा व संरक्षक नीता सिन्हा की नतिनी है. नवीशा के मामा विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि नवीशा को इंडियन बुक ऑफ रिकाॅर्ड्स द्वारा 30 अक्टूबर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इंडियन बुक ऑफ रिकाॅर्ड्स भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से भी मान्यता प्राप्त है. नवीशा के पिता विवेक सिन्हा बेंगलुरु में आइआइटी इंजीनियर हैं और मां पूजा सिन्हा एलएलबी है. नवीशा की इस असाधारण उपलब्धि से परिजनों में खुशी है. कई लोगों ने बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
Also Read: बोकारो : 27 को सीसीएल और डीवीसी का होगा ऐतिहासिक चक्का जाम आंदोलन