11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : कसमार में भतीजे ने टांगी से वार कर बुआ की हत्या, मृतका के साथ चल रहा था जमीन विवाद

कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईकला पंचायत के बेमरोटांड़ गांव में बुधवार को भतीजे ने जमीन विवाद में टांगी से वार कर अपनी बुआ की जान ले ली. घटना उस वक्त हुई, जब मृतका खेत में बकरी चरा रही थी. कसमार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईकला पंचायत के बेमरोटांड़ गांव में बुधवार को भतीजे ने जमीन विवाद में टांगी से वार कर अपनी बुआ की जान ले ली. घटना उस वक्त हुई, जब मृतका खेत में बकरी चरा रही थी. कसमार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हमले में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद किया है. बताया जाता है कि आरोपी सनकी किस्म का युवक है. पिछले कुछ दिनों से बुआ के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि जमीन विवाद के कारण ही युवक ने अपनी बुआ की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बेमरोटांड़ निवासी धनकु मांझी की पत्नी बुधनी देवी (65 ) बेमरोटांड़ के निकट केवटगाढ़ा के सामने खेत में बकरी चरा रही थी. इसी बीच उसी गांव का निवासी स्वर्गीय जगदीश किस्कू का पुत्र दिनेश किस्कू, जो रिश्ते में मृतका का भतीजा है, धारदार टांगी लेकर अचानक वहां पहुंचा और अपनी बुआ पर टांगी से हमला कर दिया. बताया जाता है कि चेहरे व गर्दन पर कई बार वार कर उसकी हत्या के दी. इसके साथ बकरी चरा रही अन्य महिला व ग्रामीण घटना के बाद भाग खड़े हुए. इधर, युवक बेरहमी से हत्या के बाद घर आकर सो गया.

घटना की सूचना मिलते ही मृतका की पुत्रवधू पिंकी देवी व पुत्र मानिक मांझी घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना पाकर कसमार थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडेय, एसआइ रमेश बरनवाल समेत पुलिस बल घटनास्थल पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद हत्यारोपी दिनेश किस्कू के घर से पुलिस ने चारपाई पर सो रहे दिनेश को गिरफ्तार कर लिया. शव को थाना के आया गया है. उसे गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जायेगा.

Also Read: बोकारो स्टील प्लांट गोलंबर पर हल्ला बोल प्रदर्शन, 40,500 से ज्यादा बोनस भुगतान की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें