Bokaro News : बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआइ दुर्भाग्यपूर्ण : दिलीप झा
Bokaro News : अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ ने भारतीय जीवन बीमा निगम, शाखा दो सेक्टर चार में किया प्रदर्शन
बोकारो, भारतीय जीवन बीमा निगम, शाखा दो सेक्टर चार में मंगलवार को अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आह्वान पर वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश करने के दौरान बीमा क्षेत्र में एफडीआइ की सीमा को 74 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. हजारीबाग मंडल के संयुक्त सचिव दिलीप कुमार झा ने कहा कि बीमा क्षेत्र में एफडीआइ सीमा 100 प्रतिशत करना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए बहुमूल्य संसाधनों को जुटाने व नागरिकों के प्रति राज्य के दायित्व को पूरा करने के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे. श्री झा ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि सरकार ने भारत में काम करने के लिए विदेशी पूंजी को पूरी आजादी देने का कदम क्यों उठाया है. विदेशी पूंजी को पूर्ण स्वतंत्रता और अधिक पहुंच की अनुमति देने से बीमा उद्योग के व्यवस्थित विकास में बाधा उत्पन्न होगी, क्योंकि लोगों और व्यवसाय को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने के बजाय मुनाफे पर अधिक ध्यान दिया जायेगा. मौके पर राकेश चंद्र शर्मा, अजय कुमार, राजेश कुमार सिंह, महावीर, श्रवण लाल बेगी, लालजी दूबे, तरुण कुमार, विनोद कुमार दास, इंदू भूषण, संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
मजदूरों का शोषण कर रहा बीपीसीएल प्रबंधन
बोकारो, मजदूरों के शोषण का आरोप लगा औद्योगिक क्षेत्र बालीडीह में स्थापित बीपीसीएल के मुख्य द्वार पर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व बोकारो जिला इंटक के अध्यक्ष सह गोड़ाबाली उतरी पंचायत के मुखिया बालेश्वर सिंह ने किया. झारखंड प्रदेश इंटक के सचिव बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह विस्थापित नेता हसनुल्लाह अंसारी ने कहा कि बीपीसीएल प्रबंधन सीधे साधे विस्थापित मजदूरों को अंग्रेजी हुकूमत की तरह शोषण कर रही है. मजदूर का गेट पास, पे स्लीप, इएसआइ, पीएफ नहीं दी जा रही है. इन सभी सुविधाएं की मांग करने पर प्रबंधन मजदूरों को काम से बाहर कर दिया जाता है. वही, प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि 10 फरवरी को पुनः सभी मांगों को लेकर वार्ता की जायेगी. मौके पर सेवा सिंह, बिशनु रविदास, प्रेम सिंह, शाकिब अली, शदाम हुसैन, बद्रीनाथ सिंह, सुरेश नायक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है