पहली व दूसरी पाली में 10075, तो तीसरी में 10074 विद्यार्थी हुए शामिल : डीसी
Bokaro News: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा शुरू, पहले दिन मात्र 33.92 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए शामिल, जिले में बनाये गये 64 परीक्षा केंद्रों में 29700 बच्चों को होना है शामिल
बोकारो, सूबे में आठ साल के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा हुई. बोकारो जिला में परीक्षा के लिए 64 केंद्र बनाये गये थे. 29700 परीक्षार्थी को शामिल होना था. लेकिन, पहले दिन उपस्थिति मात्र 33.92 प्रतिशत ही रही. परीक्षा के पहली व दूसरी पाली में उपस्थिति मात्र 10075 तो अंतिम पाली में उपस्थिति 10074 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. ये जानकारी बोकारो डीसी विजया जाधव ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर दी. डीसी श्रीमती जाधव समाहरणालय सभाकक्ष में परीक्षा संपन्न होने के बाद पत्रकारों से बातचीत की.
शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त हुई परीक्षा
डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिला में प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी थी. स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह केंद्र पर्यवेक्षक, गश्ती दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की टीम बनायी गयी थी. साथ ही परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया था. पहले दिन परीक्षा में किसी प्रकार की अशांति व कदाचार की सूचना किसी भी केंद्र से नहीं मिली. सभी परीक्षा केंद्र के अधीक्षकों ने इस संबंध में खैरियत पत्र जमा किया.डिजिटल कोड से खुला प्रश्न पत्र बॉक्स
परीक्षा के लिए रांची से प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट विशेष बक्सा में प्राप्त किया गया. बक्सा खोलने के लिए डिजिटल कोड वर्तमान समय में ही प्राप्त हुआ. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए डिजिटल कोड दर्ज करने के बाद बक्सा खुला. इसके बाद बक्सा से प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट बंद लिफाफा से प्राप्त किया गया. दूर के सेंटर को पहले प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट भेजा गया. इसके बाद नजदीक के सेंटर को प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट दी गयी.अनुपस्थित विद्यार्थी के टेबल पर रखा गया प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट
डिजिटल कोड से बक्सा खोलने के बाद प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट केंद्र पहुंचाया गया. यहां परीक्षार्थियों के रोल नंबर के अनुसार प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट का वितरण किया गया. जो परीक्षार्थी अनुपस्थित थे, उनके बेंच पर प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट रखा गया. संपूर्ण वितरण के बाद अनुपस्थित विद्यार्थी के ओएमआर सीट व प्रश्न पत्र को जमा कर लिया गया. प्रश्न पत्र के लिए 02 डिविजन में ट्रेजरी बनाया गया है. वहीं उपायुक्त ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. बता दें कि रविवार को भी परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है