बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) से जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जनवरी-2025 में बीएसएल से कुल 13 अधिशासी व 77 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी व बीजीएच प्रभारी डॉ बीबी करुणामय उपस्थित थे. सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने कर्मियों को अंतिम निबटारा व मैत्री भवन से संबंधित जानकारी दी.
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी व डॉ बीबी करुणामय ने कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किये. समारोह के अंत में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, राजश्री बनर्जी व डॉ बीबी करुणामय ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों व उनके परिवारजनों से मुलाकात की. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया.सदर अस्पताल : एसीएमओ डॉ एचके मिश्रा को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई
बोकारो, कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एसीएमओ डॉ एचके मिश्रा को सेवानिवृत्ति पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद सहित दर्जनों सहकर्मी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने सम्मानपूर्वक विदाई दी. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि डॉ मिश्रा ने 1988 से अब तक निरंतर 37 वर्षों तक हजारों मरीजों की सेवा की. बोकारो के अस्पतालों को एक नयी पहचान दी. डॉ मिश्रा सरकारी पद से निवृत्त हो रहे हैं. सेवा से नहीं. समाज को चिकित्सक की सेवा जीवन पर्यंत मिलती रहती है. डॉ एचके मिश्रा ने कहा कि हमेशा उपलब्ध रहूंगा. मौके पर सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डीटीओ डॉ जफरुल्लाह, डीएलओ डॉ सुधा, डॉ सफी नयाज, डॉ कामाख्या, डॉ निकेत चौधरी, डॉ आरके दास, डॉ मदन प्रकाश, डॉ शिवानी दास, डीपीएम दीपक कुमार, डीएएम अमित कुमार, डीडीएम कुमारी कंचन, जिला महामारी नियंत्रक पदाधिकारी पवन कुमार, बड़ा बाबू दिलीप सिंह, ओम कुमार, उमेश कुमार सिंह, हरी सिंह, उर्मिला कुमारी, आरती मिश्रा सहित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है