BOKARO NEWS: बोकारो विधानसभा से 14 और चंदनकियारी विस से आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में
BOKARO NEWS: बोकारो विस से एक उम्मीदवार ने वापस लिया नाम, चुनाव चिन्ह किया गया आवंटित
बोकारो, नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को बोकारो विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया. नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशी धर्मवीर सिंह हैं. अब बोकारो विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में कुल आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. ये जानकारी शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने दी. बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का भी आवंटन कर दिया गया. वहीं, मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा हो गया है, दूसरे चरण का प्रशिक्षण जारी है. (पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू एवं पी थ्री) के लिए दूसरा रेंडमाइजेशन कार्य 02 को निर्धारित है. जिले में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक का आगमन हो गया है, पूरी चुनाव प्रक्रिया की उनके द्वारा निगरानी की जा रही है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अभ्यर्थी, आम मतदाता प्रेक्षक के समक्ष अपनी बात रखने एवं किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधित शिकायत के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक बोकारो परिसदन में मिल सकते हैं. मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है