25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : जिले के 1755 मतदान केंद्रों पर 1656108 मतदाता डालेंगे वोट : उपायुक्त

Bokaro News : आज रवाना होगी विधानसभावार पोलिंग टीम, 25 जोनल दंडाधिकारी व 205 सेक्टर पदाधिकारी होंगे तैनात

बोकारो, बोकारो जिले के सभी विधानसभा सीट बोकारो, बेरमो, चंदनकियारी, गोमिया व डुमरी (अंश) में वोटिंग 20 नवंबर को होगी. मतदान को लेकर सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है. ये जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने दी. डीइओ श्रीमती जाधव सोमवार को समाहरणालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी. उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुल 1656108 मतदाता 1755 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे. विधानसभा वार पोलिंग टीम मंगलवार को सेक्टर आठ स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना होगी. बताया कि बोकारो जिले में मतदान को लेकर 25 जोनल दंडाधिकारी व 205 सेक्टर पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. वहीं 16 चेकनाका, 39 एफएस, 48 एसएसटी, 10 वीएसटी, 10 वीवीटी, 05 एटी है. डीसी ने बताया कि जिले में डुमरी (अंश) के लिए 108 भवन में 174 मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां 148352 मतदाता मतदान करेंगे. वहीं गोमिया में 206 भवन में 341 मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें 313744 लोग वोटिंग करेंगे. बेरमो विधानसभा सीट के लिए 213 भवन में 355 मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां 328688 लोग वोट करेंगे. इसी तरह बोकारो विस के 205 भवन में 588 मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां 584275 लोग वोटिंग करेंगे. वहीं चंदनकियारी विस क्षेत्र के लिए 205 भवन में 297 मतदान केंद्र बना है. यहां 281049 लोग मतदान करेंगे.

नहीं होगी सार्वजनिक बैठक

डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रचार का दौर थम गया है. अब कोई भी प्रत्याशी सार्वजनिक बैठक नहीं कर सकता है. यहां तक कि सिनेमेटोग्राफी, टीवी व अन्य उपकरण से चुनावी मामले को जनता को प्रदर्शित नहीं किया जायेगा. इसी तरह मतदाता को आकर्षित करने के दृष्टि से कोई संगीत समारोह या कोई नाटकीय प्रदर्शन नहीं हो सकेगा. बताया कि मतदान के समापन के 48 घंटा पहले तक ड्राई डे घोषित किया गया है.

मतदान केंद्रों में मोबाइल की इंट्री वर्जित

डीसी ने बताया कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल, स्मार्ट वाच, वायरलेस सेट की इंट्री बैन है. मतदान केंद्र के अंदर सेल्फी व फोटो लेना वर्जित रहेगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बताया कि मतदान केंद्रों के 200 मीटर के परिधि की मार्किंग होगी. केंद्र से 200 मीटर की परिधि में कोई भी चुनाव बूथ स्थापित नहीं किया जायेगा. मौके पर बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें