9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: विभिन्न विधाओं में बेहतर करने वाले 175 विद्यार्थी सम्मानित

BOKARO NEWS: दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में वार्षिक पुरस्कार दिवस का आयोजन, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मोहा मन

बोकारो, दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल, सेक्टर 12 में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार दिवस आयोजित किया गया. विभिन्न विधाओं में बेहतर करने वाले क्लास नर्सरी से पांचवीं तक 175 बच्चों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल नगर प्रशासन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार व विशिष्ट अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक एके अविनाश ने बच्चों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि श्री कुमार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत व अनुशासन की आवश्यकता पर बल दिया. कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं. बच्चों की सफलता समाज व राष्ट्र की उन्नति का आधार बनेगी.

कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा से एक छात्र व एक छात्रा को शैक्षणिक उपलब्धि, अनुशासन व सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इस संवर्ग में 44 बच्चों को सम्मानित किया गया. 29 विद्यार्थी को शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया. 102 विद्यार्थी को कार्य कुशलता, व्यवहार व विद्यालय के कार्यों में सहभागिता के लिए सम्मानित किया गया. इससे पहले विभिन्न क्लास के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. मौके पर स्कूल के संस्थापक डॉ डीएन प्रसाद व रीता प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी डेनियल माइकल प्रसाद, प्राचार्या डॉ करुणा प्रसाद समेत सभी शिक्षिका-शिक्षक मौजूद थे.

अमर शक्ति मेमोरियल स्कूल बिजुलिया में सम्मान समारोह का आयोजन

तलगड़िया, चास प्रखंड के बेलुंजा पंचायत स्थित उसरडीह अमर शक्ति मेमोरियल स्कूल बिजुलिया में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें अमर शक्ति मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि इलेक्ट्रोस्टील वेदांता के जीएम एंड लॉजिस्टिक हेड रवींद्र धींड व विद्यालय के चैयरमेन अंबिका खवास ने उद्घाटन किया. बता दें कि 17 नंवबर को हुई प्रतियोगिता में धनबाद- बोकारो क्षेत्र के विभिन्न स्कूलाें के कुल 648 विधार्थी शामिल हुए थे. ग्रुप ए में वर्ग तीन से सप्तम व आठवीं से 12वीं कक्षा के बच्चे शामिल हुए थे. सम्मान समारोह में प्राचार्य अजीत कुमार महतो, उप प्राचार्य मुनमुन खवास, शैक्षणिक प्रमुख खुदीराम खवास, रंजीत खवास, टीबी सिंह, डॉ प्रबीर कुमार खवास, साधु चरण महतो, शेफाली खवास, विश्वजीत खवास, हिमेश कुमार,अमन कुमार, विनोद महतो, अजय महतो, हराधन रजवार, अशोक कुमार, योगन्ति यादव, अन्नु कुमारी, अंजली, शीतल, रीना, निकिता, श्रुति बनर्जी, जैनब देवश्री खवास, वृंदावन माजी, अनुराग खवास, अभिभावक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें