12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: चौकीदार शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 176 अभ्यर्थी हुए सफल

Bokaro News: 564 अभ्यर्थियों को किया गया था आमंत्रित, 29 रहे अनुपस्थित, स्वास्थ्य परीक्षण सात को, सदर अस्पताल में गठित मेडिकल बोर्ड करेगी जांच

बोकारो, चौकीदार संवर्ग की कुल 159 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए शनिवार को सेक्टर 12 जैप चार मैदान में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा संपन्न हुई. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 564 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था. इसमें 28 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. सुबह पांच बजे से ही अभ्यर्थियों जुट गये थे. अभ्यर्थियों का क्रमवार प्रतिनियुक्त टीम द्वारा हाइट (ऊंचाई) व दौड़ जांच की गयी. इसके बाद दौड़ कराया गया. हाइट जांच में आठ अभ्यर्थी असफल रहें. दौड़ में 176 अभ्यर्थी सफल रहे. इसमें 34 महिला व अन्य पुरुष शामिल हैं. डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी. बताया कि सात अक्टूबर को चिकित्सा जांच होगी. जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित है. सदर अस्पताल के दूसरे तल में सोमवार सुबह आठ बजे चिकित्सा जांच के लिए पहुंचना है.

मुस्तैद रहे प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी

शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की थी. अभ्यर्थियों के लिए पानी, ओआरएस, फल आदि उपलब्ध थे. सुबह से ही डीडीसी, एसी मो मुमताज अंसारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी शालिनी खालखो, एसडीओ बेरमो मुकेश मधुआ, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें