BOKARO NEWS: अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट में 18 लोग घायल

BOKARO NEWS: दीपावली की रात हुई घटना, दुंदीबाद व सेक्टर नौ का मामला, सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को दी गयी छुट्टी

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:52 PM

बोकारो, सदर अस्पताल में गुरुवार की रात बीमारी की परेशानी लेकर आनेवाले कम मरीज थे. मारपीट के बाद इलाज कराने वाले अधिक आये. रात आठ बजे से 11 बजे के बीच सेक्टर नौ व दुंदीबाद बाजार में रहनेवाले 18 लोग मारपीट में घायल होकर इलाज कराने पहुंचे. सभी का इलाज इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सफी नेयाज ने किया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गयी. फिलहाल मारपीट में घायल सभी पक्षों की ओर से बीएस सिटी थाना व हरला थाना सेक्टर नौ में एक-दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया गया है. गुरुवार की रात आवेदन देने के बाद कोई भी पक्ष शुक्रवार के शाम तक थाना नहीं पहुंचा. बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास व हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप मामले की जांच कर रहे है.

झगड़े की वजह बनी हल्की नोक-झोंक

बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाद में एक पक्ष के बच्चे की हल्की झड़प दूसरे पक्ष के बच्चे से हो गयी. ऐसे में दोनों पड़ोसियों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी. मामला मारपीट तक बढ़ गया. इसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गये. वहीं सेक्टर नौ में दो लोगों के बीच पटाखा जलाने के शोरगुल होने की आवाज पर मना करने को लेकर बहस हुई. इसके बाद मारपीट तक मामला बढ़ गया. फिलहाल मामला दर्ज नहीं हुआ है.

इंज्युरी रिपोर्ट के लिए अड़े रहे परिजन

इमरजेंसी सेवा कक्ष में इलाज कर रहे डॉ सफी नेयाज से कई दफा घायल के साथ आये परिजन उलझ गये. परिजन तुरंत ही इंज्युरी रिपोर्ट देने की मांग करने लगे. डॉ नेयाज ने बताया कि तुरंत इंज्युरी रिपोर्ट नहीं दी जा सकती है. ऐसे में अस्पताल आये हुए लोग हो-हल्ला करने लगे. डॉ नेयाज ने मोबाइल के जरिये बीएस सिटी इंस्पेक्टर श्री दास को फोन कर सुरक्षा की मांग की. श्री दास पेट्रोलिंग में निकले पुलिस ऑफिसर को सदर अस्पताल भेजा. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version