Bokaro News: राष्ट्रीय लोक अदालत में 3101 लंबित वादों का किया गया निष्पादन
Bokaro News: न्याय सदन में लगा अदालत, कुल समझौता राशि 18 करोड़, 56 लाख, नौ हजार सात रुपये हुई, व्यवहार न्यायालय बोकारो में नौ व अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में चार बेंचो का किया गया था गठन
बोकारो, कैंप दो न्याय सदन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उद्घाटन पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अरविंद कुमार, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय अनुज कुमार वन, डीएफओ रजनीश कुमार, अध्यक्ष उपभोक्ता न्यायालय जेपीएन पांडेय व बोकारो बार एसोसिएशन के प्रभारी अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी ने किया. कुल 7700 वादों को निष्पादन के लिए रखा गया. इसमें से 3101 न्यायालय में लंबित वादों का निष्पादन हुआ. कुल समझौता राशि 18 करोड़, 56 लाख, नौ हजार सात रुपये हुई. अध्यक्षता पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष श्री मिश्रा ने की. बैंकिंग चेक बाउंस, बिजली, पारिवारिकि, दीवानी, श्रम, उत्पाद, वन विभाग, मोटरयान के अलावा सभी आपराधिक सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर निष्पादन के लिए व्यवहार न्यायालय बोकारो में नौ व अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में चार बेंचो का गठन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की ओर से एक भूमि अधिग्रहण से संबंधित वाद का निबटारा किया गया. इसमें वादी चंपा देवी को प्रतिवादी द्वारा 11 लाख रुपये डीएफटी के माध्यम से भुगतान किया गया. प्रमाण पत्र पीडीजे ने सौंपा.
ये थे मौजूद
मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय बोकारो दीपक बरनवाल, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय बोकारो देवेश कुमार त्रिपाठी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो गरिमा मिश्रा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बोकारो दिव्या मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बोकारो लुसी सोसेन तिग्गा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो अनुज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है