Bokaro News: पोल्ट्री फार्म से 450 लीटर स्पिरिट जब्त, एक गिरफ्तार
Bokaro News: हरला पुलिस व उत्पाद विभाग ने सेक्टर नौ में चलाया छापेमारी अभियान, फार्म संचालक को भेजा गया जेल
बोकारो, अवैध शराब के खिलाफ बोकारो पुलिस व उत्पाद विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की देर रात को डीसी विजया जाधव के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद के नेतृत्व में सेक्टर नौ में अभियान चला. अभियान में हरला पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम शामिल हुई. टीम ने हरला थाना क्षेत्र के पचौरा गांव के एक पोल्ट्री फार्म में छापेमारी की. 450 लीटर स्पिरिट (10 प्लास्टिक के जरकीन में) जब्त किया गया. फार्म संचालक रंजीत कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रंजीत मंडल को जेल भेज दिया गया. एक अन्य अभियुक्त प्रदीप कुमार मंडल पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापेमारी दल में हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप के साथ उत्पाद अवर निरीक्षक सन्नी तिर्की सहित उत्पाद विभाग के जवान शामिल थे.
कार की टक्कर से बाइक सवार दो सहायक अध्यापक घायल
पेटरवार, पेटरवार गागीहाट के मोड़ पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार दो सहायक अध्यापक घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना गुरुवार की रात्रि करीब 8.45 बजे की है. बताया जाता है कि कसमार प्रखंड के बरईकला गांव निवासी सह उत्क्रमित हाइ स्कूल बरईकला के सहायक अध्यापक बसंत कुमार महतो (55 वर्ष) व नील कमल वर्मा (40 वर्ष) एक बाइक से गागीहाट की ओर जा रहे थे कि एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण बसंत कुमार महतो का बायां पैर फ्रेक्चर हो गया और नीलकमल वर्मा के हाथ में चोट लगी है.युवक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के मिर्धा पंचायत अंतर्गत लेदा गांव की लापता 19 वर्षीय युवती का शव कुएं से बरामद होने को लेकर गांव के ही एक युवक पर हत्या की प्राथमिक की दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार लेदा गांव निवासी वीरू महतो ने अपनी पुत्री प्रमिला कुमारी की हत्या कर कुएं में डालने का आरोप लगाया है. वीरू महतो ने गांव के ही नागेंद्र मांझी के पुत्र उफान मांझी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गयी है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है