Bokaro News: मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात रहेंगी अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियां
Bokaro News: जिला पुलिस बल के अधिकारी व जवान के अलावा एक हजार होमगार्ड करेंगे निगरानी, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस अधिकारियों व जवानों की नजर
रंजीत कुमार, बोकारो, विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 50 कंपनी अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसआईएसएफ, सैप, जैप, स्थानीय पुलिस, होमगार्ड जवान) के जवान तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा जिला पुलिस बल के पुलिस अधिकारी व जवान के साथ एक हजार अतिरिक्त होमगार्ड भी मतदान केंद्रों पर आने-जानेवालों की निगरानी करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पेशल टीम में शामिल पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करेंगे. साथ ही साथ मतदान केंद्र व आने-जानेवाले रास्ते के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे. सुरक्षा के लिहाज से हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी करेंगे. बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी अपने पुलिस अधिकारी मुख्यालय डीएसपी अवनीश कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, मेजर जॉय प्रभाकर लकड़ा के साथ रोजाना समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मतदान केंद्रों व कर्मियों की सुरक्षा को लेकर लगातार पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे है. इसके अलावा एसपी प्रतिदिन सभी थाना प्रभारियों से क्षेत्र की गतिविधियों की लगातार समीक्षा की जानकारी ले रहे हैं. वारंटियों के खिलाफ लगातार अभियान चला कर जेल भेजने के अलावा अवांछित तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव में शत-प्रतिशत योगदान देने की बात कही है. रोजाना अभियान चला कर भारी मात्रा में नकद, अवैध हथियार, मादक पदार्थ, अवैध शराब सहित अवांछित सामग्री लेकर आवागमन करने वाले पर कार्रवाई करने की बात कही है. सभी थाना क्षेत्र में गश्त तेज करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है