26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro : हर घर रोशन के वादे के बीच जिले में एक साल में 51 लाख लीटर बंटा केरोसिन

बोकारो में केरोसिन का वितरण एक साल में 50,99,278 लीटर यानी लगभग 51 लाख लीटर हुआ है. विभाग द्वारा जारी यह आंकड़ा वर्ष 2021 का है. यह स्थिति तब है जब 2017 में बोकारो जिला के हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंचाने का दावा किया गया था.

Bokaro News : बोकारो में केरोसिन का वितरण एक साल में 50,99,278 लीटर यानी लगभग 51 लाख लीटर हुआ है. विभाग द्वारा जारी यह आंकड़ा वर्ष 2021 का है. यह स्थिति तब है जब 2017 में बोकारो जिला के हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंचाने का दावा किया गया था. साथ ही हर घर में केंद्र सरकार की योजना के तहत गैस सिलिंडर पहुंचाने का दावा भी किया गया है. जिला में 30,49,554 लाभुक पीडीएस से जुड़े हैं. खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता विभाग के आंकड़ों की मानें तो जनवरी से दिसंबर 2021 तक प्रति माह केरोसिन की औसत खपत 4.5 लाख लीटर से अधिक हुई. शुरुआती चार माह में खपत 6.7 लाख से 7.4 लाख लीटर और इसके बाद आठ माह में खपत 2.75 लाख लीटर के करीब रही. हैरत यह कि मार्च 2022 के बाद खपत कुछ हजार लीटर व मई आते-आते कुछ लीटर में तब्दील हो जाती है.

गैस की कीमत जब सबसे अधिक केरोसिन की खपत कम

माना जा सकता है कि गैस सिलिंडर की कीमत में इजाफा के कारण लोग पुराना तरीका से केरोसिन का उपयोग कर खाना पकाने लगे हों. लेकिन, आंकड़ें की मानें तो जिस समय गैस सिलिंडर की कीमत सबसे अधिक रही है उस समय केरोसिन की खपत सबसे कम रही है. मई 2022 में जिला में मात्र 56 लीटर किरासन का वितरण किया गया है. जबकि इसी माह में सिलेंडर की कीमत 1061 रुपये थी. इसके बावजूद सबसे कम केरोसिन का वितरण इसी माह हुआ.

मई में मात्र 56 लीटर केरोसिन ही बंटे

इसी तरह यह भी माना जा सकता है कि बिजली की समस्या के कारण लोग लालटेन जलाने के लिए केरोसिन का उपयोग किये होंगे. अप्रैल व मई 2022 में बिजली संकट ने लोगों को परेशान किया है. अप्रैल में 62,993 लीटर केरोसिन का वितरण हुआ. जबकि मई में मात्र 56 लीटर ही केरोसिन का वितरण जिला में हुआ. अगर बिजली संकट के कारण मिट्टी तेल की खपत बढ़ती तो मई में मात्र 56 लीटर वितरण के बाद केरोसिन की कमी परेशानी बनकर सामने आती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

प्रतिमाह केरोसिन बंटे

माह वितरण (लीटर)

साल 2021

जनवरी 709400

फरवरी 676104

मार्च 720640

अप्रैल 743206

मई 277038

जून 270928

जुलाई 272738

अगस्त 282637

सितंबर 285012

अक्तूबर 284915

नवंबर 293477

दिसंबर 283183

साल 2022

जनवरी 285500

फरवरी 251769

मार्च 3331

अप्रैल 62993

मई 56

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें