Bokaro News : बेहतर अंक पाने वाले 568 विद्यार्थी किये गये सम्मानित

Bokaro News : डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार का 52वां स्थापना दिवस मना, 20 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले कर्मी भी हुए सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:53 PM

बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर चार में गुरुवार को स्कूल का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया. 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 568 विद्यार्थी को सम्मानित किया गया. वहीं 20 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले स्कूल कर्मियों को सम्मानित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि एसआरयू-सेल के कार्यकारी निदेशक प्रसन्ना कुमार रथ ने कहा कि डीएवी विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य स्वतंत्रता, समानता व राष्ट्रीयता की भावना युवाओं में संप्रेषित करना है. ज्ञान – विज्ञान के साथ -साथ वैदिक संस्कृति के साथ जुड़े रहने का आह्वान ही विद्यालय की खास विशेषता है.

प्राचार्य एसएस कर ने कहा कि डीएवी का मूल उद्देश्य दयानंद के विचार की मशाल जलाए रखना व संस्था से जुड़े युवाओं को वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप स्तरीय शिक्षा प्रदत्त करने का संकल्प पूरा करना है. बच्चों ने किस तरह से नमन करूं, मैं आपका… गीत के साथ अतिथि स्वागत किया. शास्त्रीय धुन पर आधारित गीत असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय पर नई शिक्षा नीति के मानदंडों को व्यक्त करते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत की.

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा मन

यूकेजी के बच्चों ने छोटे छोटे तमाशे जैसे पानी बताशे हाथों से न जाने दें…पर नृत्य किया. प्रथम व द्वितीय क्लास के बच्चों ने कुर्सी के साथ खेलते- नृत्य किया. गंगा तुम बहती हो क्यूं… गीत पर नृत्य के जरिये बच्चों ने सामाजिकता को दिखाया. वहीं बंगाली लोकनृत्य व झारखंड की संस्कृति को दर्शाती जोहार झारखंड पर बच्चों ने अभिनय से सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. इसके अलावा विभिन्न राज्यों की लोकसंस्कृति को प्रस्तुत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन चीफ को-ऑर्डिनेटर एलके सिन्हा ने किया. मौके पर बीएस जायसवाल (वाइस चेयरमैन एलएमसी), ब्रह्मदेव, शशि भूषण, समेत विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य, सभी शिक्षिका-शिक्षक, अभिभावक व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version