Bokaro News : बोकारो जिले में 60.97 प्रतिशत हुआ मतदान : उपायुक्त
Bokaro News : चंदनकियारी विस में सबसे अधिक 72.13 तो बोकारो विस में सबसे कम 50.52 प्रतिशत हुई वोटिंग, शांतिपूर्ण तरीके से हुए मतदान, खराब इवीएम को बदला गया
बोकारो, झारखंड विधानसभा को लेकर बोकारो जिला में 60.97 प्रतिशत वोटिंग हुई. ये जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी विजया जाधव ने प्रेस वार्ता कर बुधवार को दी. डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि शाम पांच बजे तक चंदनकियारी में सबसे ज्यादा 72.13 प्रतिशत, तो बोकारो विधानसभा में सबसे कम 50.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हालांकि जिले के कई मतदान केंद्रों में मतदान समाप्ति के बाद भी कई लोग कतारबद्ध थे, जिन्हें वोट दिलाया गया. डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 67.68 प्रतिशत व बेरमो विधानसभा में 63.58 प्रतिशत मतदान हुआ. डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों में इवीएम में खराब होने की सूचना मिली, जिसे समय रहते बदल दिया गया. 09 पीयू व 04 बीयू रिप्लेस किया गया. श्रीमती जाधव ने बताया कि जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीका से संपन्न हुआ. पोलिंग पार्टी रिटर्न करने लगे.
बोकारो विधानसभा का खराब रिकॉर्ड बरकरार
बोकारो विधानसभा सीट मतदाता के लिहाज से जिला का सबसे बड़ा विधानसभा सीट है. यहां 584275 वोटर हैं. लेकिन, वोटिंग के लिहाज से बोकारो जिला का सबसे पिछड़ा विस क्षेत्र साबित हुआ. 2019 का खराब रिकार्ड 2024 में भी जारी रहा. 2019 विधानसभा चुनाव में बोकारो विस में 51.51 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जबकि गोमिया में 66.91, चंदनकियारी में 73.95 व बेरमो विस में 60.93 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं 2024 के विधानसभा चुनाव में बोकारो विस में 50.52 प्रतिशत, गोमिया में 67.68, बेरमो में 63.58 व चंदनकियारी विस में 72.13 प्रतिशत वोटिंग हुई. जहां सभी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ, वहीं बोकारो के वोटिंग प्रतिशत में कमी आयी. (आंकड़ा शाम 05 बजे तक का)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है