BOKARO NEWS: 82.2 लीटर देसी व 70 लीटर महुआ शराब जब्त , एक गिरफ्तार

BOKARO NEWS: उत्पाद विभाग की टीम ने चास में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर की छापेमारी, अन्य अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:07 PM
an image

बोकारो, डीसी विजया जाधव के निर्देश पर शुक्रवार को सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह की देखरेख में जिला उत्पाद विभाग टीम ने चास थाना क्षेत्र के आटीआइ मोड़ व चास चेक पोस्ट के समीप अवैध शराब बिक्री स्थल पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में उत्पाद टीम ने 137 पीस (82.2 लीटर) देसी शराब (फॉर सेल इन वेस्ट बंगाल) व 70 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया. साथ ही आइटीआइ मोड़ चास के होटल पर से बद्रीनाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके अलावा अन्य अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय पाल, अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंद्रपुरा महेश दास शामिल थे. विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

दो वारंटी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो सी आवास संख्या 3-172 निवासी माहीलाल महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दुंदीबाद के रहने वाले वारंटी रघुनाथ श्वासी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों आरोपी पुराने मामले में काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version