पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा पैक्स मैदान में शनिवार को पिंड्राजोरा, गोपालपुर, ओलगोड़ा तीन पंचायतों के लिए आपकी ओजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी चास प्रदीप कुमार, पीएचसी प्रभारी चास डॉ अनिल कुमार, झामुमो नेता किरण चंद्र बाउरी, मुखिया कृष्ण पद महतो, मुखिया गुलाम अंसारी, मुखिया प्राण कृष्ण महतो, उप मुखिया राजकुमार गोप आदि ने किया. शिविर में विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाकर आवेदन प्राप्त किये गये. अबुआ आवास के 2000, कल्याण विभाग के चार, पशुपालन के 195 ,पीएचडी विभाग 45, आंचल के जाति, आय,आवासीय 32, खाद्य आपूर्ति 85, सावित्रीबाई फुले 23, मातृत्व वंदना 3, कन्यादान योजना 2 , वैक्सीनेशन 29 ,मुख्यमंत्री सारथी योजना 3, शिक्षा विभाग गुरुजी क्रेडिट कार्ड 3, कौशल विकास 14, स्वास्थ्य विभाग के 130 आवेदन मिले. शिविर में तीनों पंचायतों के कुल 2568 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पिंड्राजोरा पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, डॉ गणेश कुमार, पंचायत समिति मितन कुमार, इंद्रजीत सिंह, समीर माहथा, पूर्व उप मुखिया राखोहरी महतो, युधिष्ठिर महतो, संतोष महतो आदि उपस्थित थे.
इंटरनेट सेवा बंद होने से लोगों को हुई परेशानी
चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के लंका व फुसरो पंचायत में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. इंटरनेट सेवा बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक भी आवेदन का तत्काल निष्पादित नहीं हो सका. कार्यक्रम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र समेत आदि विभागों से संबंधित हजारों आवेदन प्राप्त किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी ने बताया कि नेटवर्क नहीं रहने के कारण फॉर्म को जमा लिया जा रहा हैं. सभी आवेदनों का नेट सेवा बहाल होने के बाद ऑनलाइन किया जायेगा. मौके पर फुसरो पंचायत के मुखिया अश्विनी कुमार महतो व लंका पंचायत में मुखिया पति दिलीप महतो उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है