Bokaro News: सदर अस्पताल में आधार लिंक्ड जन्म पंजीकरण की सुविधा शुरू
Bokaro News: लॉन्च इवेंट में एक नवजात शिशु का बनाया गया आधार लिंक्ड जन्म प्रमाण पत्र, बोले उपाधीक्षक : जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़ा पर भी लगाम लगेगा
बोकारो, जिला प्रशासन ने आधार लिंक्ड जन्म पंजीकरण प्रणाली सेवा शुरू कर दी है. शून्य से पांच वर्ष की आयु के बच्चों का जन्म पंजीकरण व आधार नामांकन की प्रक्रिया सदर अस्पताल में मंगलवार को एक नवजात को मिला. सेवा की शुरुआत औपचारिक रूप से सदर अस्पताल बोकारो में यूआइडी के डीपीओ, पोस्ट पैमेंट बैंक के प्रतिनिधि व टीम सदस्यों ने की. लॉन्च इवेंट के दौरान लाइव प्रदर्शन हुआ. चास निवासी प्राप्ति राज के नवजात का सफल पंजीकरण हुआ. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आधार लिंक्ड जन्म पंजीकरण प्रणाली सेवा शुरू की गयी है. आमजन के लिए लाभकारी है. सुविधा के लिए दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़ा पर भी लगाम लगेगा.
जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार नंबर होगा जारी : डीसी
डीसी विजया जाधव ने कहा कि पहल का उद्देश्य जन्म पंजीकरण व आधार नामांकन के महत्वपूर्ण चरणों में माता- पिता व नवजात दोनों के लिए समग्र यात्रा में सुधार करना है. एएलबीआर के माध्यम से आधार नामांकन की प्रक्रिया जन्म के साथ-साथ होती है. चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट ऑपरेटरों की देखरेख में टैबलेट का उपयोग कर नामांकन विधि को आसानी से सुविधाजनक बनाया गया है. अब सदर अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आधार नंबर भी जारी होगा. इससे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्माण पर अंकुश लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है