Bokaro News : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को ले अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी

Bokaro News : परीक्षार्थी अध्ययन कर पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में हो शामिल, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 10:06 PM

बोकारो, झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) जैक वार्षिक माध्यमिक-इंटर परीक्षा को लेकर विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने से संबंधित अफवाह फैलाने को लेकर बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है. वहीं परीक्षार्थी से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. कहा कि अध्ययन कर पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हो, परीक्षा का संचालन नियम के अनुरूप कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. सोमवार को एक बयान जारी कर डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि जैक माध्यमिक-इंटर परीक्षा का संचालन निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला में सतर्कता के साथ संचालित हो रहा है. 63 केंद्रों पर मैट्रिक व 44 पर इंटर की परीक्षा हो रही है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में 107 दंडाधिकारी, 18 गश्ती दंडाधिकारी व पुलिस जवान आदि को प्रतिनियुक्त किया गया है. परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ अफवाह फैलाने का मामला जिला प्रशासन की संज्ञान में आया है. इस मामले की साइबर सेल व प्रशासनिक पदाधिकारी की ओर से जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

सीसीटीवी सहित सुरक्षा बल की देखरेख में हैं प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका

डीसी ने कहा कि जैक से प्राप्त प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका को कोषागार व संबंधित बैंक के वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है. वज्रगृह में 24 घंटे सीसीटीवी सहित सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त रहते हैं. परीक्षा की तिथि को निर्धारित विषय का प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका गश्ती दल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में केंद्राधीक्षक को उपलब्ध कराया जाता है. वहीं, परीक्षा शुरू होने के पूर्व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक, दो वीक्षक व दो छात्रों की उपस्थिति में प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका को खोला जाता है. परीक्षा समाप्ति के बाद गश्ती दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका कोषागार, बोकारो-तेनुघाट के वज्रगृह में सुरक्षित रखा जाता है. जैक के पदाधिकारी-कर्मी सुरक्षा के साथ ले जाते हैं.

साइबर सेल नियमित रूप से है कार्यशील

डीसी ने बताया कि जिले में साइबर सेल नियमित रूप से कार्यशील है, सोशल मीडिया पर पूरी तरह से नजर बनाए हुये है. साइबर सेल बोकारो का कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर 9608015891 है. पेपर लीक का अफवाह फैलाना संगीन अपराध है, आरोपी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही झारखंड अधिविद्य परीक्षा नियमावली में निहित प्रावधान के तहत भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभायें.

उन्होंने आमजनों से अपील है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को लेकर किसी प्रकार का अफवाह न फैलाएं. यदि किसी भी प्रकार के अफवाह या अन्य जानकारी प्राप्त हो तो उसे सोशल मीडिया पर साझा नहीं करें. सोशल मीडिया में इस तरह की भ्रांतियां उजागर होने पर साइबर सेल बोकारो व पुलिस की ओर से तत्काल कड़ी कार्रवाई होगी. मामला संज्ञान में आने पर जिला नियंत्रण कक्ष 06542 223475, 247891, डायल 100, पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी को अविलंब सूचित कर जिम्मेवार नागरिक का कर्तव्य निभायें.

इंटर की परीक्षा में 12018 विद्यार्थी हुए शामिल

बोकारो, झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) बोर्ड की इंटर की परीक्षा सोमवार को जिले के कई केंद्रों पर 10वें दिन भी जारी रही. भू विज्ञान, व्यवसाय गणित व भूगोल विषय की दूसरी पाली में हुई परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक चली. परीक्षा से आंधे घंटे पहले तक परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश कराया गया. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था थी. परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) जगरनाथ लोहरा ने बताया कि इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में हुई. परीक्षा में कुल 12125 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 12018 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 107 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे. कहा कि 25 फरवरी को सामाजिक विज्ञान व इंटर में उद्यमशीलता गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है